BSF साउथ सेक्टर ने लगाए 1 लाख पौधे:1.40 लाख पौधों का टारगेट; DIG ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय डाबला में लगाए पौधे
जैसलमेर
जैसलमेर में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय डाबला में बीएसएफ द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल (BSF) भी सरहद से लेकर सड़क तक पौधारोपण कर रही है। जैसलमेर में सोमवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय डाबला में बीएसएफ द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अध्यक्षता सीमा सुरक्षा बल सेक्टर साउथ के डीआईजी एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विक्रम कुंवर ने की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बावा बीएसएफ साउथ की अध्यक्षा माधुरी कंवर रही। सबसे पहले स्काउट और गाइड के छात्र छात्राओं द्वारा कलर पार्टी के माध्यम से स्वागत किया गया। विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार जांगिड़ द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का प्रतीक चिन्ह और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि विक्रम कुंवर और विशिष्ट अतिथि साधना कंवर ने कार्यक्रम का श्रीगणेश किया।
पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोग।
‘पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधरोपण आवश्यक’
इस दौरान स्कूल में मुख्य अतिथियों ने स्काउट और गाइड के छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय के परिसर में पौधे लगाए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधरोपण आवश्यक है। पेड़ हम सभी को जीवनदायनी ऑक्सीजन देते हैं। साथ ही मानव जाति को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से अनेक लाभ प्रदान करते हैं। हम सभी को पौधरोपण कर उनका सरंक्षण भी करना चाहिए।
विद्यालय प्राचार्य अजय कुमार जांगिड़ ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं। ये हवा को शुद्ध करते हैं, पानी को संरक्षित करते हैं। मिट्टी की शक्ति को बरकरार रखते हैं। साथ ही अन्य तरीकों से पर्यावरण को लाभ पहुंचाते हैं। इस कार्यक्रम में विद्यालय के स्काउट और गाइड के विद्यार्थियों के अलावा समस्त शिक्षकों ने भी शिरकत की।
1 लाख 40 हजार पौधे लगाने का टारगेट
इस मौके पर BSF साउथ सेक्टर के डीआईजी विक्रम कुंवर ने बताया कि BSF को 1 लाख 40 हजार पौधे लगाने का टारगेट दिया गया है। इस अभियान के तहत हमने अब तक सरहद से शहर तक करीब 1 लाख पौधे लगा दिए हैं। और बाकी पौधे भी लगातार लगाए जा रहे हैं। डीआईजी कुंवर ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि पौधे वहां लगाए जाए जहां लोग उसकी देखभाल कर उसको बड़ा करने में सहयोग करें।
Add Comment