GENERAL NEWS

बारिश के बाद ठंडी हवाओं से सर्दी का अहसास:बुधवार को हुई बारिश का असर गुरुवार को भी देखने को मिला, न्यूनतम तापमान में गिरावट

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बारिश के बाद ठंडी हवाओं से सर्दी का अहसास:बुधवार को हुई बारिश का असर गुरुवार को भी देखने को मिला, न्यूनतम तापमान में गिरावट

बीकानेर

बीकानेर में सर्दी का आगमन तो अभी नहीं हुआ है लेकिन आहट जरूर हो गई है। बुधवार को हुई तेज बारिश के बाद गुरुवार सुबह ठंडी हवाओं के साथ दिन शुरूआत हुई। न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी है, ऐसे में आने वाले दिनों में सर्दी का आगमन हो सकता है।बीकानेर में अधिकतम तापमान

आमतौर पर बीकानेर में कार्तिक पूर्णिमा के बाद सर्दी शुरू होती है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन 15 नवम्बर को कोलायत में कपिल सरोवर पर मेला भरता है। मान्यता है कि कपिल सरोवर में पानी हिलने के साथ ही सर्दी का आगमन हो जाता है। इससे पहले हल्की बारिश के बाद हवा जरूर ठंडी हो जाती है लेकिन दोपहर के तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आती। ऐसे में तापमान में कमी और बढ़ोतरी का अनियमित सिलसिला चलता रहता है।

बुधवार को बीकानेर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग ने तेरह एमएम बारिश आंकी है, जबकि लूणकरनसर सहित कई क्षेत्रों में इससे ज्यादा बारिश ने किसानों के लिए मुसीबत कर दी थी। तेज हवाओं और बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। लूणकरनसर के दर्जनभर गांवों में बारिश ने खड़ी फसल और कटी हुई फसल को बर्बाद कर दिया। प्रशासन ने भी इस क्षेत्र में फसल खराबे का आकलन शुरू कर दिया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!