रेजीडेंट डॉक्टर्स फिर हड़ताल की राह पर:डिमांड पूरी नहीं होने के कारण काली पट्टी बांधकर विरोध जताया, फिर हड़ताल की चेतावनी
बीकानेर
रेजीडेंट डॉक्टर्स एक बार फिर आंदोलन की राह पर है। अगले कुछ दिन में हड़ताल एक बार फिर शुरू हो सकती है। फिलहाल रेजीडेंट डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया है लेकिन अगले तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज हो जाएगा। रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की बीकानेर यूनिट ने इस संबंध में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को ज्ञापन दिया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिजीत यादव ने दैनिक भास्कर को बताया- पिछले दिनों जो ज्ञापन दिया था, उस पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं किया। ऐसे में प्रदेशभर में एक भी मांग पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पाई है। ऐसे में आंदोलन एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। इसके लिए गुरुवार से काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। शीघ्र मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो फिर से रेजीडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर जा सकते हैं।
गुरुवार को कॉलेज प्रिन्सिपल डॉ. गुंजन सोनी को ज्ञापन दिया गया है। जिसमें स्पष्ट किया है कि रेजीडेंट डॉक्टर्स के मुद्दों को एक महीने बाद भी नहीं निपटाया जा रहा है। रेजीडेंट्स बहुत परेशान है उनको अगले महीने की 8 तारीख का अल्टीमेटम दिया है। तब तक काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया जा रहा है।
Add Comment