जयपुर में दिव्य ज्योति ब्लाइंड गर्ल्स स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस
जयपुर, 15 अगस्त 2024: दिव्य ज्योति सेवा संस्थान द्वारा संचालित दिव्य ज्योति ब्लाइंड गर्ल्स स्कूल के शुभ प्रांगण में आज भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से आकर्षक और प्रेरणादायक था, जिसमें स्कूल की छात्राओं ने देशभक्ति के विविध रंगों को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीतों, कविताओं और नृत्यों की श्रृंखला से हुई, जिसमें छात्राओं ने अपने उम्दा प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन प्रस्तुतियों ने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की याद दिलाई और देशभक्ति की भावना को प्रबल किया। श्रोतागण इन प्रस्तुतियों से भावुक हो उठे और आयोजन की सराहना की।
इस अवसर पर, खुशी कंवर को सत्र 2023-2024 की बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड से नवाजा गया। खुशी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और शैक्षिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया, साथ ही उन्हें 2100 रुपए की सहयोग राशि भी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष एडवोकेट श्री ओ पी गुप्ता जी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि श्री स्वतंत्र कुमार जी मित्तल और कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री विठ्ठल दास अग्रवाल जी ने भी इस आयोजन की शोभा बढ़ाई। अन्य गणमान्य व्यक्तियों में श्री योगेंद्र गुप्ता जी, दीपू शर्मा जी, कृष्णकांत तिवारी जी और संस्था की अध्यापिकाएं नेहा माथुर, शीलुदेवी, हेमा टेलर, आशा कुमावत, मूमल कंवर, सुरेश कंवर शामिल रहे।
संस्था की फाउंडर श्री मति रेनू शर्मा जी ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने देश की स्वतंत्रता की रक्षा में बलिदान देने वाले वीर जवानों की स्मृति को सम्मानित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
यह कार्यक्रम न केवल छात्राओं के सामर्थ्य को दर्शाता है, बल्कि समाज में समानता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देता है। दिव्य ज्योति ब्लाइंड गर्ल्स स्कूल ने इस आयोजन के माध्यम से देश की स्वतंत्रता और एकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
Add Comment