NATIONAL NEWS

बीकानेर में बच्चों को शास्त्र और शस्त्र की शिक्षा: पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के निर्देशन में अनूठी पहल

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर में बच्चों को शास्त्र और शस्त्र की शिक्षा: पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के निर्देशन में अनूठी पहल

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता देवीसिंह भाटी के मार्गदर्शन में बच्चों को शास्त्र और शस्त्र विद्या की शिक्षा दी जा रही है। यह प्रशिक्षण पिछले पांच वर्षों से निरंतर जारी है, जिसमें बच्चों को न केवल आत्मरक्षा की विधियां सिखाई जा रही हैं, बल्कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक शिक्षा भी दी जा रही है।

हर रविवार को पुण्यानंद आश्रम में आयोजित इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को कराटे, ताइक्वांडो, लाठी कला जैसी आत्मरक्षा की विधियां सिखाई जाती हैं, ताकि वे किसी भी संकट की स्थिति में खुद की रक्षा कर सकें। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बच्चे इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।

आध्यात्मिक शिक्षा पर विशेष जोर

इस प्रशिक्षण में बच्चों को गीता के श्लोकों का अध्ययन भी कराया जाता है। ऋग्वेदवेदीय राकां वेद पाठशाला के विद्वान पंडित सतीश चंद्र उपाध्याय और मोहित बिस्सा बच्चों को गीता श्लोकों का अर्थ और उनका जीवन में महत्व समझा रहे हैं। साथ ही, संस्कृत भाषा का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे भारतीय संस्कृति और परंपराओं को मजबूती मिले।

पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने कहा, “हमारी नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़े रखना बेहद जरूरी है। आत्मरक्षा और धर्मशास्त्र दोनों का ज्ञान उन्हें आत्मनिर्भर और संस्कारी बनाएगा।”

बच्चों में बढ़ा आत्मविश्वास

इस शिविर में भाग ले रहे बच्चों ने भी उत्साह व्यक्त किया और कहा कि इस प्रशिक्षण से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और वे शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत महसूस कर रहे हैं।

बीकानेर में इस अनूठी पहल की हर ओर सराहना हो रही है। बच्चों के माता-पिता भी इस पहल को सकारात्मक दृष्टि से देख रहे हैं, क्योंकि यह न केवल आत्मरक्षा के गुण विकसित कर रहा है, बल्कि भारतीय संस्कृति और संस्कारों को भी मजबूत बना रहा है।


Weaponry and Scriptures Training for Children in Bikaner: A Unique Initiative Led by Former Minister Devi Singh Bhati

Bikaner: Under the guidance of former minister and senior BJP leader Devi Singh Bhati, children in Bikaner are receiving training in scriptures and weaponry. This initiative, which has been running for the past five years, aims to provide children with not only self-defense skills but also spiritual and cultural education.

Every Sunday, a special training camp is held at Punyānand Ashram, where children are taught self-defense techniques such as karate, taekwondo, and stick fighting. The objective is to equip them with the skills to protect themselves in challenging situations. Children from both rural and urban areas are enthusiastically participating in this program.

Emphasis on Spiritual Education

Along with self-defense, children are also taught verses from the Bhagavad Gita. Scholars from the Rigvedavedic Rakāṅ Veda Pathshala, Pandit Satish Chandra Upadhyay and Mohan Bissa, explain the meaning and significance of these verses in daily life. Additionally, the children receive Sanskrit language training, strengthening their connection to Indian culture and traditions.

Former minister Devi Singh Bhati stated, “It is crucial to keep our new generation connected to their roots. Knowledge of both self-defense and scriptures will make them self-reliant and cultured.”

Boost in Children’s Confidence

The children participating in this training camp expressed happiness and said that it has boosted their confidence and made them physically and mentally stronger.

This unique initiative in Bikaner is being widely appreciated. Parents view this program positively, as it not only develops self-defense skills in children but also strengthens Indian culture and values.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!