BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

प्रदेश में बिजली महंगी:सभी श्रेणियों पर 10 फीसदी बढ़ा स्थायी शुल्क, लेकिन फ्री बिजली वालों पर नहीं पड़ेगा भार..!!

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

प्रदेश में बिजली महंगी:सभी श्रेणियों पर 10 फीसदी बढ़ा स्थायी शुल्क, लेकिन फ्री बिजली वालों पर नहीं पड़ेगा भार..!!

जयपुर

बीपीएल व छोटे उपभोक्ताओं की टैरिफ भी बढ़ी, तीनों डिस्कॉम को सालाना 1500 करोड़ की अतिरिक्त आय होगी
राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग (आरईआरसी) ने घरेलू, अघरेलू (एनडीएस) व औद्योगिक सहित सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं के बिलों में आने वाले स्थायी शुल्क में औसतन 10 प्रतिशत बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही बीपीएल व छोटे उपभोक्ता (50 यूनिट) की बिजली 1.25 रु. प्रति यूनिट तक महंगी कर दी है। इससे जयपुर, अजमेर व जोधपुर डिस्कॉम को सालाना 1500 करोड़ की अतिरिक्त आय होगी।

हालांकि, सरकार की ओर से बीपीएल और 100 यूनिट तक उपभोग पर फ्री बिजली योजना के कारण अधिकांश उपभोक्ताओं पर इसका भार नहीं आएगा, लेकिन अनरजिस्टर्ड 32 लाख घरेलू, अघरेलू व औद्योगिक श्रेणी सहित 45 लाख उपभोक्ताओं पर स्थायी शुल्क का भार पड़ेगा।

आरईआरसी के चेयरमैन बीएल शर्मा व सदस्य डाॅ. राजेश शर्मा व हेमंत कुमार जैन के कोरम ने यह आदेश दिया है। आयोग के चेयरमैन बीएन शर्मा का इस महीने में कार्यकाल पूरा हो रहा है। आयोग ने डिस्कॉम से दो तिमाही का फ्यूल सरचार्ज भी उपभोक्ताओं से वसूली की अनुमति दे दी है। इसका भी उपभोक्ताओं पर 60 पैसे प्रति यूनिट तक आर्थिक भार पड़ेगा।

32 लाख घरेलू उपभोक्ताओं पर पड़ेगा भार
प्रदेश में 1 करोड़ 29 लाख 9 हजार 968 घरेलू उपभोक्ता हैं। इनमें से 98 लाख 23 हजार 314 को निशुल्क बिजली योजना के तहत 5 करोड़ 791 लाख रुपए की राशि का अनुदान मिलता है। 15 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनका उपभोग 100 यूनिट से कम है, लेकिन उनका कनेक्शन फ्री बिजली के लिए रजिस्टर्ड नहीं है। ऐसे में पूरा बिल चुकाते हैं।

गर्मी की छुट्टियों में स्कूल डिस्कॉम को बेच सकेंगे सोलर प्लांट की बिजली

प्रदेश में गर्मियों की छुट्टियों मई व जून में स्कूल बंद रहते हैं और अपने सोलर प्लांट की बिजली का उपयोग नहीं कर पाते हैं। डिस्कॉम इन स्कूलों को सोलर प्लांट की बिडिंग रेट के साथ ही 40 प्रतिशत अतिरिक्त भुगतान करेगा। ताकि गर्मियों में बिजली संकट के कारण आम घरेलू उपभोक्ताओं को कटौती से राहत मिल सके।

एचटी कनेक्शनों पर टीओडी टैरिफ लागू
प्रदेश में सुबह व शाम ज्यादा बिजली उपभोग को देखते अघरेलू, इंडस्ट्रियल व ईवी चार्जिंग स्टेशन वाले एचटी कनेक्शनों पर टीओडी टैरिफ लागू की है। इन कनेक्शनों की सुबह व शाम के समय महंगी बिजली मिलेगी। सुबह 6 से 8 बजे तक 5% और शाम 6 से 10 बजे तक 10% तक सरचार्ज देना होगा। दोपहर 12 से 4 बजे तक उपभोग बिजली पर 10% छूट भी दी जाएगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!