शिक्षा के स्तर में सुधार और कौशल विकास पर जोर: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी का बीकानेर दौरा
बीकानेर। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी ने आज अपने बीकानेर दौरे के दौरान गांधी इंस्टीट्यूशनल फॉरेस्ट डूंगर कॉलेज का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि एनडीए सरकार की प्राथमिकता शिक्षा के स्तर में सुधार के साथ कौशल विकास को स्कूली शिक्षा से जोड़ना है।
श्री चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री समग्र शिक्षा योजना के तहत सरकार ने विभिन्न पहलुओं पर कार्य करना शुरू किया है, जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शामिल है। उन्होंने जानकारी दी कि जनशिक्षण संस्थान के माध्यम से दस हजार बच्चों को सक्षम बनाया गया है और 1000 आईटीआई (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) को अपग्रेड किया गया है। इसके अलावा, नेशनल अप्रेंटिसशिप स्कीम के तहत 61 हजार बच्चों को लाभ पहुंचाया गया है।
जातिगत जनगणना के संबंध में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पिछड़े वर्ग को संवैधानिक संरक्षण देने के लिए निरंतर कार्यरत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जातिगत जनगणना के आधार पर ही इसका निर्धारण नहीं किया जा सकता है।
गांधी इंस्टीट्यूशनल फॉरेस्ट डूंगर कॉलेज में श्री चौधरी ने पर्यावरणविद प्रो. श्याम सुंदर ज्यानी के साथ मिलकर विद्यार्थियों के साथ 7 हेक्टेयर वन क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने बताया कि यहां लगाए गए 3 हजार से अधिक पेड़ राजस्थान जैसे क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने प्रधानमंत्री की पहल “एक पेड़ मां के नाम” का भी जिक्र किया, जिसके तहत ढाई करोड़ पौधों का रोपण किया गया है।
राजस्थान के लोगों की पर्यावरण के प्रति जागरूकता की सराहना करते हुए चौधरी ने कहा कि यह एक सकारात्मक संकेत है। इसके साथ ही, उन्होंने शनिवार को राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीएसएफ का भी निरीक्षण किया और विद्यार्थियों से संवाद किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, पूर्व मंत्री सुभाष गर्ग, विधायक जेठानंद व्यास, शिक्षा निदेशक आशीष मोदी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कुल मिलाकर, श्री जयंत चौधरी का यह दौरा न केवल शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की योजनाओं को उजागर करने का एक प्रयास था, बल्कि यह भी सुनिश्चित करने का कि कौशल विकास और शिक्षा का स्तर एक साथ बढ़े, ताकि भविष्य की पीढ़ियों को एक बेहतर अवसर प्रदान किया जा सके।
Add Comment