अग्रसेन जयंती का भव्य समापन समारोह संपन्न
बीकानेर : अग्रवाल समाज चेतना समिति भवन में आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह का भव्य समापन समारोह हाल ही में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और शोभा यात्रा के पात्रों, खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक श्री जेठानंद जी व्यास, विशिष्ट अतिथि आईआरटीएस ऑफिसर डॉ. कीर्ति गोयल और संयुक्त निदेशक RSV ग्रुप ऑफ स्कूल श्रीमती तानिया गुप्ता के साथ कार्यक्रम अध्यक्ष श्री नरेश जी मित्तल ने समारोह की गरिमा बढ़ाई। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन की शुरुआत “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के उद्घोष से की। उन्होंने लव जिहाद जैसे सामाजिक मुद्दों पर ध्यान देने की आवश्यकता की बात की और कहा कि ऐसी स्थिति में समाज को सतर्क रहना चाहिए।
समिति अध्यक्ष श्री सुशील बंसल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए समाज के लिए समिति के द्वारा किए गए कार्यों और महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों का उल्लेख किया। उन्होंने समाज में सामाजिक समरसता और सेवा कार्यों के प्रति लोगों को प्रेरित किया। महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. विजय श्री ने वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए महिला सशक्तीकरण के लिए किए गए नवाचारों की जानकारी साझा की।
इस समारोह में एक विशेष क्षण भी था, जब इटली में आयोजित वर्ल्ड स्केट्स गेम्स 2024 में महिला रोलर डर्बी टीम में चयनित होकर भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली सुश्री राधा अग्रवाल को अभिनंदन पत्र और ₹11,000 का चेक देकर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत निशिका अग्रवाल की गणेश वंदना और डॉ. संजय गर्ग के सुरों से “एक प्यार का नगमा है” गीत से हुई। भारतीय नृत्य शैलियों जैसे कथक और भरतनाट्यम का प्रदर्शन श्रीमती शिखा गुप्ता और खुशी अग्रवाल ने किया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। गरबा और डांडिया (ग्रुप डांस) के साथ-साथ मानवी अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी कालबेलिया नृत्य ने भी दर्शकों से जबरदस्त तालियां बटोरीं।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में हिमिषा अग्रवाल, जिज्ञासा, गर्विता गुप्ता, रिद्धिमा गुप्ता, अनिका गुप्ता, रितकृति, दीप श्री, काशवी गोयल, रेनू गोयल, लिबिया गोयल, गहना अग्रवाल और सोनाली अग्रवाल जैसे अनेक प्रतिभागियों ने शानदार डांस प्रस्तुतियों से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आराधना चौधरी और मनीषा गाड़ोदिया ने किया। समारोह के अंत में समिति मंत्री श्री प्रमोद देवड़ा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
समारोह की सफलता में श्रीमती स्मिता अग्रवाल, श्रीमती शालू, श्रीमती निशा अग्रवाल, श्री श्याम गुप्ता, श्री मनमोहन गोयल और श्री मनीष चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने इसे सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
इस भव्य समापन समारोह ने समाज के सदस्यों में एकता और सशक्तीकरण का संचार किया और आगामी आयोजनों के लिए लोगों को प्रेरित किया।
Add Comment