BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

इनर व्हील क्लब ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, आचार्य नानेश रोटरी आई सेंटर को दी सहयोग राशि

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

इनर व्हील क्लब ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, आचार्य नानेश रोटरी आई सेंटर को दी सहयोग राशि

बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इनर व्हील क्लब द्वारा शुक्रवार को महिलाओं के सम्मान, उनके आर्थिक, राजनीतिक एवं सामाजिक योगदान को सराहते हुए एक भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज में उल्लेखनीय कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित किया गया तथा उनके संघर्ष व उपलब्धियों को साझा किया गया।

महिलाओं के सम्मान में विशेष आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद क्लब की अध्यक्ष ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि समाज में महिलाओं की भूमिका केवल घर तक सीमित नहीं है, बल्कि वे हर क्षेत्र में सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। उन्होंने कहा कि महिला दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है कि हम महिलाओं को समान अधिकार और अवसर प्रदान करें।

इस अवसर पर विशिष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैं। वक्ताओं ने महिलाओं की उपलब्धियों और उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की।

नेत्र स्वास्थ्य के लिए सराहनीय पहल

इनर व्हील क्लब ने इस विशेष दिन पर सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए आचार्य नानेश रोटरी आई सेंटर को आंखों के ऑपरेशन हेतु सहयोग राशि भेंट की। क्लब की अध्यक्ष ने कहा कि यह पहल उन जरूरतमंद मरीजों के लिए की गई है, जिन्हें आर्थिक तंगी के कारण उचित नेत्र चिकित्सा नहीं मिल पाती। इस योगदान से कई जरूरतमंद लोगों को रोशनी मिलेगी और वे बेहतर जीवन जी सकेंगे।

सामाजिक उत्थान के लिए प्रतिबद्धता

कार्यक्रम में क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कहा कि इनर व्हील क्लब सदैव समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी रहा है। महिलाओं के उत्थान, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन के क्षेत्र में क्लब कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य कर रहा है। आगे भी इस प्रकार के जनसेवा कार्य किए जाएंगे, जिससे समाज के कमजोर वर्गों को लाभ मिल सके।

कार्यक्रम में शामिल विशिष्टजन

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष, सचिव और अन्य पदाधिकारियों के साथ-साथ शहर की कई गणमान्य महिलाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविदों ने भी शिरकत की और महिलाओं की भूमिका व सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि महिलाएं एकजुट होकर समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़ेंगी और एक सकारात्मक बदलाव लाएंगी। इस आयोजन ने महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मानित करने के साथ-साथ समाज के प्रति सेवा भाव का भी संदेश दिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!