स्तनपान के महत्व पर महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र की पहल, 30 महिलाओं को बेबी किट वितरित
बीकानेर, 7 अगस्त 2024: महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र ने पीबीएम अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय स्तनपान जागरूकता सप्ताह के अवसर पर एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं को स्तनपान के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान करना था।
कार्यक्रम में वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति फलोदिया और डॉ. श्वेता चौधरी ने माताओं को समझाया कि पहले छह माह तक केवल मां का दूध ही बच्चों के लिए आवश्यक है। उन्होंने बताया कि मां के दूध में प्रतिरक्षा क्षमता होती है जो बच्चों की सेहत के लिए अत्यंत लाभकारी होती है। इसके अतिरिक्त, स्तनपान से मां को स्तन कैंसर के खतरे से भी बचाया जा सकता है।
इस जागरूकता कार्यक्रम में एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें विजेता रही महिलाओं को अध्यक्ष श्रुति बोथरा द्वारा उपहार दिए गए। कार्यक्रम के अंत में, जनाना वार्ड की 30 महिला मरीजों को बेबी किट वितरित की गई, जिससे उन्हें और उनके नवजात शिशुओं को लाभ हुआ।
वीरा रितु गॉड और सरिता दसानी ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह पहल स्तनपान के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाने और माताओं को सही जानकारी देने के उद्देश्य से की गई है।
Add Comment