BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

मदर्स एल एस कर्मा फ़ाउंडेशन द्वारा सावन तीज महोत्सव का भव्य आयोजन: महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण पर जोर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मदर्स एल एस कर्मा फ़ाउंडेशन द्वारा सावन तीज महोत्सव का भव्य आयोजन: महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण पर जोर

7 अगस्त 2024, जयपुर/बीकानेर : मदर्स एल एस कर्मा फ़ाउंडेशन ने सावन तीज महोत्सव को धूमधाम से मनाया, जिसका मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश समाज तक पहुँचाना था। इस कार्यक्रम में जाट समाज की महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया और प्रकृति के रंगों से सजे हरे-भरे परिधानों में सजकर कुछ खास लम्हे अपने लिए बिताए।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से की गई, जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू नैन गोदारा, फ़ाउंडेशन की संरक्षक श्रीमती लक्ष्मी देवी मण्डा, डॉ. शारदा चौधरी, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सरोज काजला, डॉक्टर विमला बेनीवाल, श्रीमती शारदा चौधरी, और श्रीमती ओमी चौधरी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू नैन गोदारा ने अपने उद्घाटन भाषण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भारतीय संस्कृति को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने नारी की भूमिका को परिवार और समाज के विकास में केंद्रीय बताया और यह भी कहा कि महिलाएं बच्चों के विकास, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं।

डॉ. सुमन चौधरी ने फ़ाउंडेशन के महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों महिलाओं को एक-एक पौधा और कपड़े के बैग भेंट किए, जो फ़ाउंडेशन की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए थे।

इस भव्य आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। ‘सावन क्वीन’ का ताज श्रीमती किरण रियाड़ को मिला, जबकि ‘रनरअप’ का खिताब श्रीमती निकिता डूडी ने हासिल किया। ‘फेस ऑफ़ सावन’ का सम्मान विमला चौधरी को मिला, और ‘म्यूज़िकल चेयर’ में डॉ. रितु चौधरी विजेता रही। ‘इन आउट’ प्रतियोगिता में रियाना चौधरी ने जीत दर्ज की और ‘टाइम पांचवल्टी’ में ऊषा चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मंच संचालन की जिम्मेदारी ज्योति चौधरी और सावित्री चौधरी ने निभाई।

कार्यक्रम के अंत में सजी-सँवरी सखियों ने लोकप्रिय गानों पर थिरककर महोत्सव का आनंद लिया। फ़ाउंडेशन की टीम ने आपसी संबंध और मित्रता को बढ़ावा देने का संदेश दिया और इस सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों और सखियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

सावन तीज महोत्सव का यह भव्य आयोजन आने वाले वर्षों में भी जीवन में खुशबू की तरह महकता रहेगा, और फ़ाउंडेशन के प्रयासों से समाज में महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलता रहेगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!