ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE

भीलवाड़ा में डंडे के बल पर बाजार बंद करवाए:धार्मिक स्थल के बाहर पशु अवशेष मिलने के बाद तनाव, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

भीलवाड़ा में डंडे के बल पर बाजार बंद करवाए:धार्मिक स्थल के बाहर पशु अवशेष मिलने के बाद तनाव, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

भीलवाड़ा

परशुराम सर्किल पर जुटे लोगों को खदेड़ती पुलिस। - Dainik Bhaskar

परशुराम सर्किल पर जुटे लोगों को खदेड़ती पुलिस।

धार्मिक स्थल के बाहर पशु अवशेष मिलने के बाद भीलवाड़ा शहर का माहौल गरमा गया है। पिछले दो दिन से लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। सोमवार को भीड़ ने डंडे के बल पर बाजार बंद कराए। बाजार में पत्थरबाजी भी की गई। इसके बाद परशुराम सर्किल पर लोग जुटे। यहां से कलेक्ट्रेट की ओर भीड़ बढ़ने लगी। फौरन पुलिस एक्टिव हुई और लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। परशुराम सर्किल पर प्रदर्शन जारी है। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

भीलवाड़ा में कलेक्ट्री के पास पुलिस पर पत्थर फेंकते कुछ युवक।

भीलवाड़ा में कलेक्ट्री के पास पुलिस पर पत्थर फेंकते कुछ युवक।

सोमवार सुबह 11.30 बजे से शाम 4 बजे के बीच कई बार पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। शाम 4 बजे लोग कलेक्ट्री की तरफ बढ़े तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा। लोगों की तरफ से पुलिस पर भी पथराव किया गया। जानकारी के अनुसार कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पथराव और लाठीचार्ज में कुछ लोगों के मामूली घायल होने की भी सूचना है।

भीलवाड़ा के परशुराम सर्किल पर जुटी भीड़ कलेक्ट्री की तरफ कूच करने लगी थी।

भीलवाड़ा के परशुराम सर्किल पर जुटी भीड़ कलेक्ट्री की तरफ कूच करने लगी थी।

रविवार : धार्मिक स्थल के बाहर अवशेष मिलने से हुआ तनाव
जानकारी के अनुसार, 25 अगस्त की सुबह करीब साढ़े दस बजे कोतवााली थाना इलाके के भवानी नगर में स्थित धार्मिक स्थल के बाहर पशु अवशेष फेंककर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। दोपहर करीब एक बजे गुस्साए लोग भवानी नगर चौराहे पर जुट गए। इस भीड़ में सांसद दामोदर अग्रवाल और संत महामंडलेश्वर हंसाराम भी शामिल हो गए थे। उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। इसके बाद लोग धरने पर बैठ गए। पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच बजे तक का अल्टीमेटम दिया गया था।

सोमवार दोपहर परशुराम सर्किल से कुछ लोग हाथों में डंडे लेकर शहर के मार्केट में निकले। इस दौरान कुछ युवक पत्थरबाजी भी करते दिखे।

सोमवार दोपहर परशुराम सर्किल से कुछ लोग हाथों में डंडे लेकर शहर के मार्केट में निकले। इस दौरान कुछ युवक पत्थरबाजी भी करते दिखे।

भीड़ पुलिस चौकी की ओर बढ़ने लगी थी
कोई रिजल्ट सामने नहीं आया। किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। भीड़ भवानी नगर पुलिस चौकी की ओर बढ़ने लगी थी। पुलिस ने बमुश्किल भीड़ को रोका। चौकी की दूसरी तरफ दूसरे समुदाय की बस्ती होने के कारण माहौल खराब होने की आशंका थी। पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। एसपी राजन दुष्यंत व कलेक्टर नमित मेहताने ने लोगों से बात की थी। इसके बाद मामला शांत हुआ था। उग्र भीड़ ने पुलिस प्रशासन को सोमवार दोपहर 12 बजे तक की मोहलत दे दी थी। शाम करीब साढ़े सात बजे धरना-प्रदर्शन खत्म हुआ था।

सोमवार को परशुराम सर्किल से लोग कलेक्ट्री की तरफ बढ़े तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

सोमवार को परशुराम सर्किल से लोग कलेक्ट्री की तरफ बढ़े तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

कलेक्टर और एसपी प्रभावित इलाकों में घूमते रहे
25 अगस्त की रातभर शहर के प्रभावित इलाकों (शास्त्रीनगर और भवानी नगर) में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। देर रात 11.30 बजे एरिया में में एसपी राजन दुष्यंत और कलेक्टर नमित मेहता घूमते रहे। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी।

परशुराम सर्किल पर महामंडलेश्वर हंसाराम व अन्य संत।

परशुराम सर्किल पर महामंडलेश्वर हंसाराम व अन्य संत।

सोमवार: अल्टीमेटम का समय पूरा हुआ तो सर्किल पर जुटे
सोमवार सुबह 10 बजे लोगों के वॉट्सऐप पर मैसेज चला कि सुबह 11.30 बजे परशुराम सर्किल (घटना स्थल से 5 किमी दूर) जुटना है। यहां से कलेक्ट्री नजदीक है। पुलिस अलर्ट हो गई। सुबह 11 बजे से यहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए और नारेबाजी करने लगे। दोपहर 12 बजे संत हंसाराम, शहर विधायक अशोक कोठारी, शहर सभापति राकेश पाठक, निंबार्क आश्रम के संत मोहन करण शास्त्री समेत कई लोग परशुराम सर्किल पहुंच गए। इसके बाद प्रदर्शनकारियों के एक दल को एसपी ने ऑफिस बुलाया और बात की। वहां पुलिस को दो दिन का अल्टीमेटम दिया गया।

सोमवार दोपहर 12 बजे कुछ युवक हाथों में डंडे लेकर आजाद मार्केट बंद कराने निकले तो दुकानदारों ने खुद ही शटर गिरा लिए।

सोमवार दोपहर 12 बजे कुछ युवक हाथों में डंडे लेकर आजाद मार्केट बंद कराने निकले तो दुकानदारों ने खुद ही शटर गिरा लिए।

उपद्रव की आशंका में कुछ लोगों ने खुद ही दुकानें बंद कर लीं
इधर दोपहर करीब 12.30 बजे कुछ लोग बाजार बंद कराने के लिए परशुराम सर्किल से आजाद चौक मार्केट की तरफ बढ़े। परशुराम सर्किल पर भी लोग नारेबाजी करने लगे और कलेक्ट्री की ओर कूच करने लगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे पुलिस ने उन पर लाठियां भांजकर परशुराम सर्किल पर ही रोक लिया। उपद्रव की आशंका में कुछ लोगों ने खुद ही अपनी दुकानें बंद कर लीं। फिलहाल शहर में बाजार बंद है।

सोमवार दोपहर एडिशनल एसपी विमल सिंह रूट मार्च पर फोर्स लेकर निकले और व्यापारियों से दुकानें खोलने की अपील की।

सोमवार दोपहर एडिशनल एसपी विमल सिंह रूट मार्च पर फोर्स लेकर निकले और व्यापारियों से दुकानें खोलने की अपील की।

एसपी बोले- बाजार खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है
संत-महंत और विधायक ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि उन्होंने बंद नहीं बुलाया है। न मार्केट बंद करने की अपील कर रहे हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने की ही मांग है। फिलहाल परशुराम सर्किल पर लोगों की भीड़ है और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। एसपी राजन दुष्यंत का कहना है कि पुलिस मार्केट खुलवाने की कोशिश कर रही है। लोगों से शांति की अपील की है। परशुराम सर्किल पर एडिशनल एसपी विमल सिंह, तीन थानों की पुलिस सहित बड़ी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया है।

सोमवार को कुछ युवक हाथों में डंडे लेकर इस तरह बाजार बंद कराते नजर आए।

सोमवार को कुछ युवक हाथों में डंडे लेकर इस तरह बाजार बंद कराते नजर आए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!