GENERAL NEWS

नाबार्ड तथा आरोह फाउंडेशन द्वारा साक्षरता अभियान के साथ किया पौधारोपण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नाबार्ड तथा आरोह फाउंडेशन द्वारा साक्षरता अभियान के साथ किया पौधारोपण

बीकानेर, 24 जुलाई। नाबार्ड द्वारा सघन पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को पशु विज्ञान केन्‍द्र, लूणकरणसर सहित अलग-अलग स्थानों पर सहजन तथा नीम के 101पौधे लगाए गए।
इस दौरान जिले के अंतिम छोर पर रह रहे आदमी को साक्षर बनाने के लिए नाबार्ड द्वारा वित्‍तपोषित आरोह फाउंडेशन के माध्‍यम से पंचायत समितियों के माध्‍यम से सूचनाओं को अधिक से अधिक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रमेश ताम्बिया ने लूणकरणसर के हंसेरा ग्राम पंचायत में कार्यक्रम आयोजन किया गया। सभी को पौधारोपण के साथ-साथ भारत सरकार की पशुधन केसीसी के साथ किसानों के लिए भंडारण तथा प्रसंस्‍करण ‍योजनाओं के माध्‍यम से ब्‍याज अनुदान तथा पूंजी अनुदान के बारे में बताया। उन्होंने सावधानी न रखने के कारण हो रहे फ्रॉड के बारे में बताया और अनजान फोन कॉल तथा बैंक लिंक से सावधान रहने के प्रति जागरूक किया। सभी को मोबाइल पर आने वाले फ्रॉड कॉल और अनजान शेयर से सावधान रहने के लिए कहा। ग्राम पंचायत हंसेरा में महिला एवं पुरुषों को बैंक खाते खुलवाने हेतु प्रेरित किया। बीकानेर केन्‍द्रीय सहकारी बैंक से सहकारी समितियों की सदस्‍यता ग्रहण कर राज्‍य सहकारी बैंक के माध्‍यम से सरकारी योजनाओं से जुडने के बारे में बताते हुए सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्‍योति बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना पर प्रकाश डाला। पौधारोपण करते हुए सभी ने कम से कम एक पौधे को गोद लेकर प्रकृति के प्रति अपनी चेतना प्रकट की।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!