पाकिस्तान की नापाक हरकत फिर नाकाम: बीकानेर सेक्टर हेडक्वार्टर बीएसएफ की बड़ी कामयाबी: खाजूवाला से बरामद की 2.800 किलोग्राम हेरोइन
बीकानेर। पाकिस्तान की ओर से हो रही नशे की तस्करी के प्रयासों पर बीएसएफ की सतर्क निगाहों ने एक बार फिर से कड़ी कार्यवाही करते हुए उसे नाकाम कर दिया है। बीकानेर सेक्टर हेडक्वार्टर की बीएसएफ टीम ने खाजूवाला इलाके के 40 केवाईडी क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.8 किलोग्राम हेरोइन की खेप को पकड़ा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 14 करोड़ रुपए से अधिक आंकी जा रही है। यह खेप पाकिस्तान के तस्करों द्वारा सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में भेजी गई थी।
गुप्त सूचना पर आधारित थी कार्रवाई
बीएसएफ की जी ब्रांच को गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि खाजूवाला के पास सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थों की खेप को भारतीय सीमा में भेजने की योजना बनाई जा रही है। जी ब्रांच की टीम ने डीसीजी महेश चंद जाट के नेतृत्व में इस क्षेत्र पर पैनी नजर रखी और योजनाबद्ध तरीके से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जी ब्रांच के डीसीजी महेश चंद जाट की अगुआई में टीम ने सीमावर्ती क्षेत्र की सघन तलाशी ली, जिसके परिणामस्वरूप 2.8 किलोग्राम हेरोइन की इस बड़ी खेप को बरामद करने में सफलता हासिल हुई।
कैसे होती है तस्करी?
भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी लंबे समय से एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। पाकिस्तान के तस्कर अक्सर भारतीय सीमाओं में नशे की खेप पहुंचाने के लिए नई-नई योजनाएं बनाते रहते हैं। वे कभी मानव तस्करों का सहारा लेते हैं तो कभी आधुनिक तकनीकों का। कई बार ड्रोन का इस्तेमाल कर हेरोइन और अन्य मादक पदार्थों को भारतीय क्षेत्र में गिराने का प्रयास किया जाता है, तो कभी अंडरग्राउंड पाइप्स और सुरंगों के जरिए इसे भेजा जाता है। बीएसएफ इन सभी तरीकों को विफल करने के लिए सतर्क और मुस्तैद है।
सीमावर्ती इलाकों में बीएसएफ की चौकसी
बीएसएफ की जी ब्रांच की यह कार्यवाही एक बार फिर यह दर्शाती है कि भारतीय सीमा सुरक्षा बल किसी भी नापाक हरकत को बर्दाश्त नहीं करेंगे। सीमावर्ती इलाकों में बीएसएफ की निगरानी और पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है ताकि मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को पूरी तरह रोका जा सके। बीएसएफ के अधिकारियों ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा के लिहाज से हर छोटी-बड़ी हरकत पर नजर रखी जा रही है। बीएसएफ की सतर्कता के चलते तस्करों को हर बार नाकामी का सामना करना पड़ रहा है, और आने वाले समय में सुरक्षा बल अपनी चौकसी को और सुदृढ़ करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी कीमत
बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 14 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है। इतने बड़े स्तर पर हेरोइन का पकड़ा जाना बीएसएफ की सतर्कता और रणनीति का परिणाम है। बीएसएफ के अनुसार, यह केवल मादक पदार्थों की तस्करी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे बड़े गिरोह और नेटवर्क काम कर रहे हैं, जो भारत के युवाओं को नशे की लत में फंसाकर समाज को दूषित करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। बीएसएफ के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्यवाही इन तस्करी नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका साबित होगी और भविष्य में वे इस तरह की हरकतों से पहले कई बार सोचने पर मजबूर होंगे।
बीएसएफ के अधिकारियों की प्रतिक्रिया
बीएसएफ के अधिकारियों ने इस कार्रवाई के सफल होने पर अपनी टीम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह उनके जवानों की सतर्कता, ईमानदारी और देशभक्ति का प्रतिफल है। बीएसएफ के जवान देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए हर समय तैयार रहते हैं, और इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Add Comment