DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

नेपाली संसद की दीवार फांदकर घुसे प्रदर्शनकारी :पुलिस ने पानी की बौछार की, आंसू गैस छोड़ी, गोलियां चलाईं; Gen-Z को नहीं रोक पाए

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नेपाली संसद की दीवार फांदकर घुसे प्रदर्शनकारी :पुलिस ने पानी की बौछार की, आंसू गैस छोड़ी, गोलियां चलाईं; Gen-Z को नहीं रोक पाए

काठमांडू

नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ Gen- Z यानी 18 से 30 साल के युवाओं ने संसद भवन परिसर को घेर लिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पानी की बौछार की। साथ ही आंसू गैस, रबर बुलेट और गोलियां चलाईं।

इस गोलीबारी में 18 लोग मारे गए हैं, 200 से ज्यादा घायल हैं। प्रदर्शनकारियों ने संसद के गेट नंबर 1 और 2 पर कब्जा कर लिया। ये प्रदर्शन देश के कई हिस्सों में फैल गए हैं।

Gen Z वह पीढ़ी है जो 1997 से 2012 के बीच पैदा हुई है। इन्हें डिजिटल जेनरेशन भी कहा जाता है, क्योंकि ये मोबाइल, इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर में बड़े हुए हैं।

तस्वीरों में नेपाल के युवाओं का प्रदर्शन…

सोमवार सुबह संसद भवन के बाहर पहुंचे प्रदर्शनकारी

सोशल मीडिया बैन के खिलाफ सोमवार सुबह संसद भवन के गेट के बाहर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए।

सोशल मीडिया बैन के खिलाफ सोमवार सुबह संसद भवन के गेट के बाहर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए।

राजधानी काठमांडू में ड्रोन से लिए गए वीडियो में संसद परिसर के बाहर की सड़क पर हजारों प्रदर्शनकारी नजर आए।

राजधानी काठमांडू में ड्रोन से लिए गए वीडियो में संसद परिसर के बाहर की सड़क पर हजारों प्रदर्शनकारी नजर आए।

प्रदर्शनकारी युवाओं पर प्रशासन ने वाटर कैनन से पानी की बौछार की।

प्रदर्शनकारी युवाओं पर प्रशासन ने वाटर कैनन से पानी की बौछार की।

नेपाल पुलिस ने प्रदर्शनकारी युवाओं को संसद भवन में दाखिल होने से रोकने के लिए फायरिंग की।

नेपाल पुलिस ने प्रदर्शनकारी युवाओं को संसद भवन में दाखिल होने से रोकने के लिए फायरिंग की।

पुलिस की गोलीबारी से घायल हुए युवक को इलाज के लिए ले जाते प्रदर्शनकारी।

पुलिस की गोलीबारी से घायल हुए युवक को इलाज के लिए ले जाते प्रदर्शनकारी।

एक प्रदर्शनकारी युवक ने आंसू गैस के कैन को वापस पुलिस की तरफ फेंका।

एक प्रदर्शनकारी युवक ने आंसू गैस के कैन को वापस पुलिस की तरफ फेंका।

संसद भवन परिसर में दाखिल हुए युवा

प्रदर्शनकारी युवा गेट की दीवार फांदकर संसद भवन परिसर में दाखिल हुए।

प्रदर्शनकारी युवा गेट की दीवार फांदकर संसद भवन परिसर में दाखिल हुए।

एक युवा संसद परिसर में दाखिल होने के बाद बिल्डिंग की तरफ भागता नजर आया।

एक युवा संसद परिसर में दाखिल होने के बाद बिल्डिंग की तरफ भागता नजर आया।

प्रदर्शनकारियों ने संसद परिसर में मौजूद गाड़ी के ऊपर खड़े होकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों ने संसद परिसर में मौजूद गाड़ी के ऊपर खड़े होकर नारेबाजी की।

गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सड़क किनारे एक कार को आग के हवाले कर दिया।

गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सड़क किनारे एक कार को आग के हवाले कर दिया।

प्रदर्शन में स्कूल यूनिफॉर्म में पहुंचे छात्र-छात्राएं

छात्र-छात्राएं स्कूल ड्रेस पहनकर प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार विरोधी नारे लगाए।

छात्र-छात्राएं स्कूल ड्रेस पहनकर प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार विरोधी नारे लगाए।

स्कूली छात्राओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां अपने हाथों में थामी हुई थीं।

स्कूली छात्राओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां अपने हाथों में थामी हुई थीं।

प्रदर्शन के दौरान एक युवक नेपाल के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को वांटेड बताने वाला पोस्टर लेकर आया हुआ था।

प्रदर्शन के दौरान एक युवक नेपाल के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को वांटेड बताने वाला पोस्टर लेकर आया हुआ था।

युवाओं ने वेक-अप नेपाल नो जॉब, नो जस्टिस, नो फ्यूचर वाले पोस्टर लहराए।

युवाओं ने वेक-अप नेपाल नो जॉब, नो जस्टिस, नो फ्यूचर वाले पोस्टर लहराए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!