रोटरी क्लब अलवर और शेल्बी हॉस्पिटल ने आयोजित किया विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर, 517 मरीज हुए लाभान्वित
अलवर, 25 अगस्त 2024: रोटरी क्लब अलवर और शेल्बी हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज, रविवार को अपनाघर शालीमार के पास स्थित होपवेल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एक विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला और इसमें हृदय, मस्तिष्क, कैंसर, जोड़ हड्डी और सामान्य रोगों की जाँच और परामर्श की व्यवस्था की गई।
रोटरी क्लब अलवर के सचिव मुकुंद गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में शेल्बी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम ने भाग लिया। इस टीम में डॉ. अंकित गुप्ता, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ; डॉ. सुधीर पलसानिया, वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ; डॉ. नितिन गुप्ता, वरिष्ठ मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ; डॉ. मनीष वैष्णव, हड्डी और जोड़ रोग विशेषज्ञ; डॉ. निरंजन सिंह, वरिष्ठ सामान्य रोग विशेषज्ञ; और डॉ. अमृत लाल जाटव, सीनियर फिजिशियन शामिल थे। इन डॉक्टरों ने आसपास के 15 गाँवों के करीब 517 मरीजों की स्वास्थ्य जाँच की और उनकी बीमारियों के अनुसार दवाइयाँ वितरित कीं।
शिविर में विभिन्न प्रकार की निशुल्क जांचों की भी सुविधा प्रदान की गई, जिसमें ब्लड शुगर, थाइरॉइड, बीएमडी (बोन मिनरल डेंसिटी), ईसीजी (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम), हीमोग्लोबिन और बीपी (ब्लड प्रेशर) शामिल थीं। इसके अतिरिक्त, एक रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने 9 यूनिट रक्तदान किया।
इस शिविर के दौरान, हरीश हॉस्पिटल, होपवेल फार्मासि कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी मरीजों को विभिन्न स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की और इस आयोजन में अपना सहयोग दिया।
रोटरी क्लब अलवर के विभिन्न पदाधिकारी जैसे कैम्प कोऑर्डिनेटर नरेश गोयल, सह कोऑर्डिनेटर हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास गुप्ता, दीपकमल अरोड़ा, हर्ष गुप्ता, राकेश खन्ना, सुमित गुप्ता, कुमार आहूजा, पुनीत भाटिया, नील जैन, अंकित जैन, ललित कुमार, मनीष जैन, रुचि जैन, ममता खन्ना और विकास गुप्ता भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कैंप में सहयोग करने वाले डॉक्टरों की टीम और कार्यकर्ताओं को उनके उत्कृष्ट सेवा के लिए मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस विशाल चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन से स्थानीय समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ी और जरूरतमंद लोगों को महत्वपूर्ण चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त हुईं।
Add Comment