EDUCATION

एसजेपीएस : ‘बाल सप्ताह’ पर सिंगल यूज प्लास्टिक और पर्यावरण जनजागृति अभियान का आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

एसजेपीएस : ‘बाल सप्ताह’ पर सिंगल यूज प्लास्टिक और पर्यावरण जनजागृति अभियान का आयोजन

बीकानेर : बाल सप्ताह के उपलक्ष्य में श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर के प्रार्थना सभा प्रांगण में महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा ‘कपड़े की थैली मेरी सहेली’ अभियान के तहत पर्यावरण जनजागृति संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बीकाणा’ था। संगोष्ठी में महावीर इंटरनेशनल संस्था के आदरणीय सदस्यों का स्वागत और अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता, डॉ. मोनिका सैनी ने विद्यार्थियों और उपस्थित जनसमूह को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले हानिकारक प्रभावों और इससे उत्पन्न होने वाली कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने तंबाकू निषेध अभियान के तहत इसके दुष्परिणामों पर भी प्रकाश डाला। पर्यावरण संरक्षण और सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प के महत्व को समझाते हुए, उन्होंने प्लास्टिक मुक्त बीकानेर का आह्वान किया।

कार्यक्रम में स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुँचाने के लिए स्कूल के समस्त विद्यार्थियों और शाला सदस्यों को कपड़े की थैलियाँ वितरित की गईं। कार्यक्रम के दौरान एक प्रश्नावली सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

श्री जैन पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष, श्री विजय कुमार जी कोचर ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को नवीन अनुसंधान के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का स्थायी विकल्प ढूँढ़ने की आवश्यकता है ताकि इसका पूर्णतः उन्मूलन किया जा सके। विद्यालय की प्रधानाचार्या, श्रीमती रूपश्री सिपानी ने विज्ञान के 4-R (Reduce, Reuse, Recycle, Recover) के महत्व को समझाते हुए विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

शाला सचिव, सीए माणक कोचर, और सी.ई.ओ., श्रीमती सीमा जैन ने महावीर इंटरनेशनल संस्था का धन्यवाद ज्ञापित किया और ‘कपड़े की थैली मेरी सहेली’ और ‘प्लास्टिक मुक्त बीकानेर’ जैसे अभियानों को विद्यालय में आत्मसात करने की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के समापन पर, शाला अध्यक्ष और प्रधानाचार्या ने स्मृति चिह्न प्रदान कर अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का संचालन श्री ज्योति प्रकाश जी रंगा द्वारा किया गया।

महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र के वीर प्रवीण मित्तल, गंगाशहर केंद्र से वीर टोडर मल चोपड़ा, वीर चंद्र कुमार राखेचा, बिकाणा वीरा केंद्र से कार्यक्रम प्रभारी वीरा भारती गहलोत, वीरा श्रुति बोथरा, वीरा मनीषा डागा, गंगाणा वीरा केंद्र से वीरा रक्षा बोथरा, वीरा सरिता नाहटा, वीरा मंजू गुलगुलिया, वीरा अंजू गुलगुलिया, बी. जे. पी. गंगाशहर ब्लॉक अध्यक्ष श्री जेठमल नाहटा, तथा शाला के अध्यापक इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

यह आयोजन बाल सप्ताह के अंतर्गत एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ, जिसमें पर्यावरण सुरक्षा और प्लास्टिक मुक्त जीवन के महत्व को जागरूकता के माध्यम से छात्र-छात्राओं और समाज के अन्य वर्गों में प्रसारित किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!