EDUCATION

श्री जैन पब्लिक स्कूल में STEAM Fair ‘सृजन: A Tapestry of Innovation’ प्रदर्शनी का आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर: श्री जैन पब्लिक स्कूल (SJPS) ने हाल ही में एक भव्य STEAM Fair ‘सृजन: A Tapestry of Innovation’ का आयोजन किया, जिसमें छात्रों ने आधुनिक तकनीक, कला, संस्कृति, और भारतीय धरोहर का समावेश करते हुए विभिन्न प्रदर्शनों का आयोजन किया। इस प्रदर्शनी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) से संबंधित प्रोजेक्ट्स, विज्ञान और कला के अद्भुत संगम को प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि, विधायक बीकानेर पश्चिम, श्री जेठानन्द व्यास, और अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर डिविजनल कमिशनर बीकानेर, IAS वंदना सिंघवी, उद्योगपति श्री पदम दफ्तरी, विद्यालय अध्यक्ष श्री विजय कुमार कोचर, सचिव CA माणक कोचर, CEO श्रीमती सीमा जैन, और प्रधानाचार्या श्रीमती रूपश्री सिपानी उपस्थित थे।

प्रदर्शनी की विशेषताएँ

SJPS के छात्रों ने विज्ञान, तकनीक, कला, और गणित के विभिन्न प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए, जो सभी अतिथियों और अभिभावकों द्वारा सराहे गए। प्रदर्शनी में मिनी म्यूजियम का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्राचीन सिक्के, नोट, सजावटी सामान, और ग्रंथ शामिल थे। “कहाँ से कहाँ तक” नामक प्रदर्शनी में रोबोटिक्स का उपयोग करके सामान्य जीवन शैली के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया गया।

खेल गतिविधियों में “कौन बनेगा करोड़पति” ने विशेष आकर्षण पैदा किया। छात्रों ने ज्ञान बांटने वाले रोबोट के माध्यम से आगंतुकों के प्रश्नों का उत्तर दिया, जिससे उपस्थित लोग प्रसन्न हुए। विज्ञान विभाग ने ग्लोबल वार्मिंग, लेजर सुरक्षा, और सोलर पैनल जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।

गणित विभाग ने कॉर्डिनेट ज्योमेट्री, प्रोबेबिलिटी, और अंकों के खेल पर आधारित प्रोजेक्ट्स दिखाए। अंग्रेजी, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, और इतिहास से संबंधित कई ज्ञानवर्धक प्रदर्शनों ने भी उपस्थित लोगों का ध्यान खींचा।

अतिथियों के विचार

मुख्य अतिथि श्री जेठानन्द व्यास ने कहा, “SJPS बच्चों के नवाचार और उद्यमिता कौशल को निखारने वाली एक उत्कृष्ट संस्था है। ऐसे आयोजनों से छात्रों में रचनात्मकता बढ़ती है।”

विशिष्ट अतिथि वंदना सिंघवी ने कहा, “शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का मौलिक विकास और रचनात्मक कौशल विकसित करने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है। योजनाएं बनाना और उन्हें सही तरीके से लागू करना आवश्यक है।”

श्री पदम दफ्तरी ने कहा, “बीकानेर जिले में SJPS जैसी संस्थाएँ होना गर्व की बात है। मैं यहाँ के विकास के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ।”

विद्यालय अध्यक्ष श्री विजय कुमार कोचर ने अभिभावकों और समाज के सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। सचिव माणक कोचर ने STEAM शब्द की परिभाषा देते हुए सभी को बच्चों की हौसला अफजाई करने के लिए धन्यवाद दिया।

CEO श्रीमती सीमा जैन ने शैक्षिक समावेश और परिवर्तन के महत्व को उजागर करते हुए भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए शुभकामनाएँ दीं। प्रधानाचार्या श्रीमती रूपश्री सिपानी ने सभी सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस प्रकार, SJPS की STEAM Fair प्रदर्शनी ने सभी उपस्थित लोगों को ज्ञान और नवाचार के अद्भुत मिश्रण का अनुभव कराया, जो न केवल छात्रों के लिए, बल्कि सभी दर्शकों के लिए एक प्रेरणादायक अवसर बना।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!