NATIONAL NEWS

स्वच्छता पखवाड़ा 4.0: नाल सिविल एयरपोर्ट बीकानेर पर सफाई अभियान का आयोजन

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

स्वच्छता पखवाड़ा 4.0: नाल सिविल एयरपोर्ट बीकानेर पर सफाई अभियान का आयोजन

Swachhata Pakhwada 4.0 organised at Bikaner Civil Airport naal

बीकानेर। स्वच्छता के महत्व को उजागर करने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बीकानेर के नाल सिविल एयरपोर्ट पर भी स्वच्छता पखवाड़ा 4.0 का आयोजन किया जा रहा है।
इस अभियान के तहत एयरपोर्ट पर सफाई कार्य संपन्न किया गया, जिसमें एयरपोर्ट कर्मचारियों, अधिकारियों और स्थानीय समुदाय के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।उल्लेखनीय है कि यह अभियान 02 अक्टूबर से चलाया जा रहा है तथा 31अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस अभियान का लक्ष्य कार्यस्थल और आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई (स्वच्छता) की प्रवृत्ति को संस्थागत बनाने के साथ-साथ रिकॉर्ड प्रबंधन, फ़ाइलों की छंटाई और कचरे का निपटारा कर कार्यालयों में और अधिक स्थान उपलब्ध कराना है।
इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य एयरपोर्ट के हर कोने को स्वच्छ और साफ रखना है ताकि यात्रियों को भी एक बेहतर और स्वच्छ वातावरण में यात्रा का अनुभव मिल सके। अभियान के दौरान कचरे को इकट्ठा किया गया और विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता संबंधी निर्देश व जानकारी प्रदर्शित की गई।
स्वच्छता पखवाड़ा 4.0 का उद्देश्य न केवल सफाई करना है, बल्कि लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसे उनकी जीवनशैली का हिस्सा बनाना है। इसी के अंतर्गत एयरपोर्ट के आसपास के विद्यालयों जनजागरण रहा अवेयरनेस कार्यक्रम चलाया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!