NATIONAL NEWS

व्यापार जगत के हिसाब से बजट मिला-जुला

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सीए जसवंत सिंह बैद
-चेयरमैन, आईसीएआई बीकानेर


मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट मे ऐग्रिकल्चर, शिक्षा, चिकित्सा, पानी, बिजली, व्यापार सहित सभी क्षेत्रो पर ध्यान केंद्रित किया गया है| दस लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन पर 3% ब्याज की सब्सिडी ई-वाउचर के माध्यम से दी जाएगी| एमएसएमई को मजबूत करने के लिए मुद्रा लोन की लिमिट 10 लाख से 20 लाख करना, सिडबी की नई शाखाएं खोलकर क्रेडिट गारंटी स्कीम के माध्यम से एमएसएमई को ऋण सुविधा उपलध करवाना स्वागत योग्य है| कैंसर दवाई, मोबाईल फोन, गोल्ड-सिल्वर पर कस्टम ड्यूटी कम करने से मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी| ऐन्जल टैक्स को खत्म करने की घोषणा से स्टार्ट-अप को बूस्ट मिलेगा| ई-कॉमर्स ऑपरेटर को टीडीएस नियमों मे भारी छूट दी गई है| विदेशी कंपनियों पर कॉर्पोरेट टैक्स की दर 40% से 35% की गई है| लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स की रेट बढ़ाकर 12.5% करना व शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन की रेट 20% करना, फ्यूचर व ऑप्शन पर सिक्युरिटी ट्रांज़्केशन टैक्स की रेट बढाने से निवेशकों को जरूर निराशा हाथ लगी है|
-सीए जसवंत सिंह बैद
-चेयरमैन, आईसीएआई बीकानेर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!