लालगढ़ रेलवे स्टेशन के गुड्स शेड्स की दशा बदलेगी:70 करोड़ रुपए की लागत से बनेंगी दो वॉशिंग लाइनें, जनवरी तक शुरू होगा काम
लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर 70 करोड़ रुपए से दाे वाशिंग लाइनें बनेंगी। इसके अलावा स्टेशन पर 18 गुना 700 मीटर के आकार का गुड शेड सीसी माॅल प्लेटफार्म तैयार हाेगा। इन दाेनाें पर कामों पर रेलवे 88 करोड़ 19 लाख रुपए खर्च करेगा। लालगढ़ में वाशिंग लाइन बनने के बाद बीकानेर रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों को लालगढ़ तक बढ़ाया जा सकता है। ये दोनों काम अगले साल तक पूरे होने की उम्मीद है।
लालगढ़ में दो वाशिंग लाइन बनने के बाद बीकानेर और लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर अब चार वाशिंग लाइनें हो जाएगी। ऐसे में अब दोनों स्टेशनों से लंबी दूरी की गाड़ियों भी शुरू हो सकेगी। वहीं लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर बनाए गए गुड शेड के हालात ऐसी है कि बारिश के दिनों से यहां रखा सारा माल भीग जाता है। इसके अलावा यहां तक पहुंचने का रास्ता बहुत ही खराब है। इसे देखते हुए लालगढ़ स्टेशन के गुड शेड के लिए रेलवे ने 18 करोड़ 19 लाख रुपए मंजूर किए हैं। यहां पर अब 18 गुना 700 आकार का एक प्लेटफार्म तैयार होगा। इसके अलावा सर्कुलेटिंग और वाहन पार्किंग एरिया में भी सुधार किया जाएगा। इसके अलावा आरओबी से आरडीआई तक पहुंचने के लिए 2 किमी रास्ते में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी।
गुड्स शेड एरिया में पानी की निकासी की व्यवस्था की जाएगी। इतना ही नहीं लाइन नंबर 13 पर रात के समय रोशनी हो इसके लिए 3 एक्स्ट्रा हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएगी। यहां पर 10 गुना 350 मीटर का एक कैंटीलीवर शेड भी लगाया जाएगा। यहां बैठने वाले अधिकारी के लिए 5 गुना 5 साइज का एसी रूम होगा जिसमें बैठकर वह वहां आने वाले कस्टमर से बातचीत कर सके।
वाॅशिंग लाइन के लिए बजट मिला, लेकिन स्थान ही तय नहीं
लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर दो वाशिंग लाइन बनाने के लिए रेलवे ने बजट तो दे दिया लेकिन अभी तक यह तय नहीं हुआ कि वाशिंग लाइन कहां बनाई जाएगी। रेलवे अभी तक वाशिंग लाइन बनाने के लिए जगह की तलाश कर रही है। ऐसे में एक-दो माह का समय तो वैसे ही लग जाएगा।
“लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर दो वाशिंग लाइनें अगले साल तक तैयार हो जाएगी। इसके अलावा मालगाड़ियों में आने वाले माल को सुरक्षित रखने के लिए भी प्लेटफार्म तैयार करवाया जाएगा। इन दोनों काम के लिए रेलवे की ओर से बजट मिल चुका है। अब टेंडर का काम होेगा।” -महेश चंद जेवलिया, सीनिसर डीसीएम, बीकानेर
श्रमिकों के लिए बनेंगे 4 शौचालय और 2 स्नान घर गुड्स शेड पर श्रमिकों के लिए कई सुविधाएं बनेगी। प्लेटफार्म पर श्रमिकों के लिए 4 गुना 8 मीटर के 4 शौचालयों के अलावा 2 स्नानघर भी बनाए जाएंगे। श्रमिक वहां आराम कर सकें इसलिए वहां पर 15 गुना 15 मीटर का एक रेस्टिंग रूम बनाया जाएगा। इसके अलावा 2 बाथरूम और सात नए पानी के स्टैंड भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा गुड्स शेड की चारदीवारी भी होगी।
माल लाेडिंग एरिया में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे लालगढ़ में बनने वाले गुड्स शेड एरिया में अब सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। कैमरों को मॉनीटरिंग गुड्स अधिकारी करेगा। गुड्स एरिया के आसपास के क्षेत्रों पर भी नजर रखी जा सकेगी। वर्तमान में यहां सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण मालगाड़ी में आने और यहां से बाहर भेजे जाने वाले माल का कुछ हिस्सा आए दिन गायब होता है। गायब करने वाले का पता भी नहीं चल पाता। सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद इस समस्या का निदान हो जाएगा।
Add Comment