BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

We Are Foundation ने पवन पुरी सेवा आश्रम में धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी और रक्षाबंधन

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

We Are Foundation ने पवन पुरी सेवा आश्रम में धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी और रक्षाबंधन

बीकानेर : We Are Foundation ने पवन पुरी सेवा आश्रम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें कृष्ण महा जन्माष्टमी और रक्षाबंधन का पर्व एक साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर फाउंडर डायरेक्टर चेयरमैन अर्चना सक्सेना गोयल के निर्देशानुसार, संस्था की पूरी टीम ने सेवा आश्रम के बच्चों के साथ मिलकर इस पर्व को बड़े उत्साह के साथ मनाया।

जन्माष्टमी के अवसर पर, पूरी टीम ने लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर, सेवा आश्रम में एक छोटे बच्चे को कृष्ण भगवान की पोशाक पहनाकर उनका बाल स्वरूप तैयार किया गया। बच्चे को तिलक अक्षत चढ़ाकर और भोग लगाकर उनकी आरती की गई।

रक्षाबंधन के अवसर पर, सभी बच्चों को संस्था की पूरी टीम ने तिलक लगाकर राखी बांधी और उनका मुंह मीठा करवाया। इस खुशी के मौके पर सभी बच्चे आरती और भजनों के साथ-साथ नाच भी रहे थे, जिससे माहौल पूरी तरह से आनंदमय हो गया।

फाउंडर डायरेक्टर चेयरमैन अर्चना सक्सेना ने इस अवसर पर कहा, “आज पूरे देश में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की धूम है। जन्माष्टमी की आधी रात को भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया था, जिसका उत्सव आज भी आधी रात को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। कृष्ण मंदिरों में कान्हा भक्तों की भीड़ उमड़ती है और पंडाल सजाए जाते हैं। इसलिए हमारी संस्था ने इन बच्चों के साथ जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया ताकि इन बच्चों को भी बाल कान्हा की टोली का आनंद मिल सके।”

को-फाउंडर विजय मुंगिया ने बताया, “जन्माष्टमी के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्यौहार भी आज ही एक साथ मनाया गया। सभी बच्चों को अल्पाहार भी कराया गया। कान्हा का प्रसाद, कान्हा की आरती और कान्हा के गीतों में सेवा आश्रम और We Are Foundation की टीम पूरी तरीके से आनंदमय हो गई।”

इस विशेष कार्यक्रम में को-फाउंडर विजय मुंगिया, बोर्ड ऑफ मेंबर वीना खुरदरा, जॉइंट सेक्रेटरी अलकापारिक कौशल्या अरोड़ा, रजनी राठौर, गीता रामचंदानी, शशि गुप्ता, सरस्वती भार्गव, अमित मित्तल, अमिता सोनी और प्रेमलता उपस्थित रहे। उनके योगदान से यह पर्व और भी विशेष और यादगार बन गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!