बीकानेर/अजमेर : सीधी भर्ती:4 मेडिकल कॉलेजों में 522 पदों पर जूनियर रेजिडेंट्स की होगी टेंपरेरी सीधी भर्ती
चिकित्सकाें की कमी काे देखते हुए राज्य सरकार ने 522 जूनियर रेजिडेंट की सीधी भर्ती निकाली है। इनमें से 200 जूनियर रेजिडेंट अभी काम कर रहे हैं। इस कारण 322 की ही भर्ती की जाएगी। प्रदेश के चार मेडिकल काॅलेज अजमेर, बीकानेर, काेटा व उदयपुर मेडिकल काॅलेेज का चयन इस याेजना के लिए किया गया है। सबसे अधिक पाेस्ट काेटा में 162 व अजमेर जेएलएन में 150 पदाें की जारी की गई है।
शनिवार-रविवार फाइव डे वीक के चलते अवकाश व साेमवार काे राखी का अवकाश हाेने के कारण मंगलवार से आवेदन की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ये सभी रेजिडेंट यूटीबी (अरजेंट टेंपरेरी बेसेस) पर लिए जाएंगे।चिकित्सा शिक्षा ग्रुप 1 ने शनिवार काे इसके आदेश जारी किए हैं। विभाग के शासन सचिव शिवशंकर अग्रवाल ने इसे लेकर चाराें मेडिकल काॅलेजाें के प्रिंसिपल काे आदेश की प्रतिलिपि भेजकर मंगलवार से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है। जूनियर रेजिडेंट काे प्रति माह 55,200 रुपए महंगाई भत्ता की दर से मानदेय जारी किया जाएगा। वाे सब कुछ जाे आप जानना चाहते हैं।
अस्थायी भर्ती के आदेश मिले हैं
“राज्य सरकार से जूनियर रेजिडेंट काे लिए जाने के आदेश मिले है। पहले 50 जूनियर रेजिडेंट लिए थे। 100 नए और भर्ती किए जा रहे हैं। मंगलवार से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।”
– डाॅ. अनिल सामरिया, प्रिंसिपल, जेएलएन मेडिकल काॅलेज अजमेर
आईटीआई: अनुदेशकों के रिक्त पदों पर 28 अगस्त तक आवेदन
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में विभिन्न ट्रेड में रिक्त अनुदेशकों के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बीकानेर के उपनिदेशक प्रशिक्षण कैलाश शर्मा ने बताया कि आईटीआई बीकानेर और कोलायत में अनुदेशकों के पद रिक्त हैं।
गेस्ट फैकल्टी पर इन पदों को भरने के लिए सेवानिवृत्ति कार्मिकों से 28 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं। आईटीआई खाजूवाला और छतरगढ़ में भी पद रिक्त हैं। शिक्षा सत्र 2024- 25 में रिक्त पदों पर पदस्थापन के लिए निर्धारित योग्यता धारी अनुदेशक 28 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। अनुदेशकों के चयन में इंजीनियरिंग विभाग, आईटीआई के सेवानिवृत कार्मिकों एवं सीटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
Add Comment