DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोकने के लिए तैयार किया नया एंटी-ड्रोन जुगाड़, हेरोइन और हथियार तस्करी पर कसी नकेल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Rajasthan News : पाकिस्तानी ड्रोन को धूल चटाएगा बीएसएफ का जुगाड़, तैयार हुआ यह ब्रह्मास्त्र

Rajasthan News : पाकिस्तानी तस्करों की ओर से हेरोइन और हथियारों की तस्करी के लिए उपयोग में लिए जा रहे ड्रोन को धूल चटाने के लिए बीएसएफ ने जुगाड़ तैयार किया है।

श्रीगंगानगर। पाकिस्तानी तस्करों की ओर से हेरोइन और हथियारों की तस्करी के लिए उपयोग में लिए जा रहे ड्रोन को धूल चटाने के लिए बीएसएफ ने जुगाड़ तैयार किया है। बीएसएफ की वर्कशाप में तैयार हुआ यह ब्रह्मास्त्र हेरोइन और हथियारों की खेप लेकर आने वाले पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सीमा में घुसते ही धूल चटा देगा।

राजस्थान फ्रंटियर में सीमा पार से ड्रोन से हेरोइन तस्करी की लगातार हो रही घटनाओं के कारण संवेदनशील हो चुके श्रीगंगानगर सेक्टर में इस जुगाड़ के जरिए पाकिस्तान के एक ड्रोन को धराशायी कर इसकी क्षमता को परखा जा चुका है। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर, पंजाब व राजस्थान फ्रंटियर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा से ड्रोन के जरिए हेरोइन व हथियार गिराने पर इन तीनों फ्रंटियर में बीएसएफ के लिए डीआरडीओ एंटी ड्रोन तकनीक तैयार कर रहा है। अभी यह तकनीक जम्मू-कश्मीर में सेना को दी गई है।

बीएसएफ ने यह तकनीक मिलने से पहले ही पाकिस्तानी ड्रोन के लिए अपने स्तर पर जुगाड़ तैयार कर लिया है। जुगाड़ में जो भी सामान लगाया गया है, वह मेक इन इंडिया की सोच को बढ़ावा देने वाला है। श्रीगंगानगर सेक्टर से पहले बीकानेर सेक्टर में भी बीएसएफ ने ऐसा जुगाड़ पाकिस्तान ड्रोन को धराशायी करने के लिए तैयार किया था।

ऐसा है एंटी ड्रोन जुगाड़

बीएसएफ का तैयार किया हुआ जुगाड़ लोहे के ऐसे स्टैंड पर लगाया गया है, जिसे आवश्यकतानुसार ऊपर-नीचे और दाएं-बाएं किया जा सकता है। इस स्टैंड के ऊपर वाले हिस्से में एक तेज रोशनी वाली सर्च लाइट के साथ भारत में निर्मित इन्सास राइफल लगाई गई है। यह राइफल 360 डिग्री तक घूम कर 600 से 650 फायर प्रति मिनट कर सकती है। पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन आने पर उसकी लाइट देखकर सर्च लाइट की रोशनी उस पर डाली जाती है। इसके साथ ही इन्सास राइफल से फायरिंग शुरू हो जाती है। एक मिनट में जितनी गोलियां राइफल से निकलती है, उससे ड्रोन का बचना मुश्किल होता है।

कहां की है तैनाती

बीएसएफ ने श्रीगंगानगर सेक्टर में एंटी ड्रोन जुगाड़ को संवेदनशील स्थानों के अलावा कई मोर्चों और बीओपी पर तैनात किया है। ड्रोन का पीछा कर, उसे धराशायी करने के लिए बाइक सहित चौपहिया वाहनों पर एंटी ड्रोन जुगाड़ को लगाया गया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!