NATIONAL NEWS

तस्करी में लिप्त आरोपी को भेजा अजमेर जेल:गृह शासन सचिव ने जारी किया आदेश, पिट एनडीपीएस में साल का पहला केस

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

तस्करी में लिप्त आरोपी को भेजा अजमेर जेल:गृह शासन सचिव ने जारी किया आदेश, पिट एनडीपीएस में साल का पहला केस

चित्तौड़गढ़

लंबे समय से एनडीपीएस मामलों से जुड़े तस्कर कैलाश धाकड़ को अब अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में रखा जाएगा। शासन सचिव गृह (विधि) ने पिट एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था। तस्कर को शनिवार को निरुद्ध कर हाई सिक्योरिटी जेल भेजा जा चुका है।

अब परामर्श दात्री बोर्ड का गठन कर गृह विभाग के अधिकारियों द्वारा यह फैसला लिया जाएगा कि आरोपी को कितने समय तक अजमेर जेल में निरुद्ध रखा जाएगा। पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत जिले में साल की यह पहली कार्रवाई है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से गृह शासन सचिव (विधि) को प्रस्ताव तैयार कर इस्तगासे भिजवाए गए। शासन सचिव गृह ने सभी इस्तगासों का अवलोकन किया और एक प्रस्ताव पर संज्ञान लेकर बानोड़ा निवासी कैलाश पुत्र शंकर लाल धाकड़ को निरुद्ध कर बुधवार को जेल भिजवाने का आदेश दिया था। कैलाश धाकड़ के खिलाफ पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी पारसोली प्रेम सिंह और पुलिस जाब्ता ने डिटेन कर उसे शनिवार को हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर भिजवा दिया है। अब परामर्श दात्री बोर्ड का गठन किया जाएगा। जिसमें गृह विभाग के कई अधिकारी शामिल होंगे। आरोपी से भी वीसी के जरिए जुड़ा जाएगा और उसका पक्ष सुना जाएगा। फिर गृह विभाग के अधिकारियों द्वारा यह फैसला लिया जाएगा कि आरोपी को कितने समय तक अजमेर जेल में निरुद्ध रखा जाएगा।

6 मामले अभी भी विचाराधीन

कैलाश धाकड़ साल 2010 से अपराधों में लिप्त है। उसके खिलाफ सात मामले दर्ज हैं जिसमें से राजस्थान के चित्तौड़गढ़, जयपुर, टोंक और राजसमंद सहित हरियाणा के फतेहाबाद में कुल छह मामले मादक पदार्थों की तस्करी के दर्ज हैं। कैलाश धाकड़ के सभी 6 मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं। कैलाश धाकड़ की अवैध मादक पदार्थों की जब्ती में मुख्य संलिप्तता पाई गई थी। पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत जिले में अब तक हुई दोनों कार्रवाई प्रेम सिंह द्वारा भेजे गए इस्तगासों के अंतर्गत की गई है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!