NATIONAL NEWS

पेपरलीक गिरोह में गार्गी पुरस्कार विजेता महिला भी शामिल:काली कमाई से 4 मंजिला मकान बनाया, फार्म हाउस पर अभ्यर्थियों को रटाए सवाल-जवाब

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पेपरलीक गिरोह में गार्गी पुरस्कार विजेता महिला भी शामिल:काली कमाई से 4 मंजिला मकान बनाया, फार्म हाउस पर अभ्यर्थियों को रटाए सवाल-जवाब

जयपुर

एसओजी टीम वृंदावन (UP) पहुंची तो गायों की शोभायात्रा में छम्मी आरती करती हुई मिली थी। - Dainik Bhaskar

एसओजी टीम वृंदावन (UP) पहुंची तो गायों की शोभायात्रा में छम्मी आरती करती हुई मिली थी।

एसओजी की गिरफ्त में आए पेपरलीक गिरोह से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। गिरोह ने एसआई भर्ती के अलावा कई अन्य भर्ती के भी पेपर लीक कराए। असली अभ्यर्थियों की जगह पर डमी कैंडिडेट बैठा कर पेपर दिलाए गए थे।

एक दिन पहले पकड़ी गई गिरोह की छम्मी बिश्नोई गार्गी पुरस्कार भी प्राप्त कर चुकी है। छम्मी पढ़ने में काफी होशियार थी। इसलिए नकल गिरोह गैंग ने उसे लालच देकर डमी कैंडिडेट बनाने के लिए गैंग में शामिल कर लिया।

पढ़िए नकल गिरोह गैंग से क्या-क्या खुलासे हुए…

पेपरलीक मामले में तीन आरोपी ओमप्रकाश ढाका, सुनील बेनीवाल और छम्मी बिश्नोई एसओजी की हिरासत में हैं।

पेपरलीक मामले में तीन आरोपी ओमप्रकाश ढाका, सुनील बेनीवाल और छम्मी बिश्नोई एसओजी की हिरासत में हैं।

ओमप्रकाश ढाका पेपरलीक गिरोह के मास्टरमाइंड जगदीश बिश्नोई का ही गुर्गा है। जगदीश के साथ मिलकर पेपरलीक करवाता है।

जांच में पता लगा कि केवल एसआई ही नहीं बल्कि राजस्थान में कई पेपरलीक कराने में इस गिरोह का हाथ रहा है।

नकल गिरोह ने हाल ही में डीईओ की शिकायत करके एपीओ करा दिया था। इसका कारण डीईओ का एसओजी की मदद करना था। सच पता लगने पर तीन दिन के बाद सरकार ने उन्हें वापस बहाल कर दिया।

गार्गी पुरस्कार ले चुकी, 3 साल में लग्जरी मकान बनाया
एसओजी को जांच में पता लगा है कि छम्मी बिश्नोई पढ़ने में शुरू से ही काफी तेज थी। जिले में पहला गार्गी पुरस्कार भी उसे मिला था। शिक्षक भर्ती में वह टीचर बन गई थी। इसके बाद रुपयों के लालच में आकर वह नकल गिरोह गैंग के संपर्क में आ गई। छम्मी डमी कैंडिडेट के रूप में एग्जाम में बैठती थी।

शुरुआत में छम्मी 5 लाख से लेकर 7 लाख रुपए तक लेती थी। बाद में नकल गिरोह से डिमांड बढ़ने लगी तो वह 10 लाख से भी ज्यादा लेने लग गई थी। पिछली कुछ भर्तियों में उसने 20 लाख रुपए तक लिए थे।

चार मंजिला मकान भी बनाया

2021 में छम्मी बिश्नोई डमी कैंडिडेट के रूप में एग्जाम देने के लिए गई थी। उस दौरान उसके खिलाफ बालोतरा में मुकदमा दर्ज हो गया था। तब से वह फरार चल रही थी।

नकल के रुपए से डूंगरी गांव में प्लॉट लेकर चार मंजिला लग्जरी मकान भी बनाया था। छम्मी का पति गणपत स्कार्पियो चलाता है। कोई नौकरी भी नहीं करता है।

चार मंजिला मकान किराए पर दे रखा है, जिसमें ज्यादातर सरकारी टीचर ही रहते हैं। इनसे किराए का पूरा लेनदेन खुद गणपत ही करता है।

वृंदावन से किया गिरफ्तार
फरार होने के बाद छम्मी बिश्नोई वृंदावन में रहने लगी थी। 6 हजार रुपए में उसने किराए का कमरा ले रखा था। पुलिस की टीम जब वहां पर पहुंची थी तो आरती करती हुई मिली थी। वहीं से पहचान करने के बाद उसे पकड़ा गया था।

छम्मी के मोबाइल की कॉल डिटेल और वॉट्सऐप चैटिंग से एसओजी को कई खुलासे होने की उम्मीद है।

जालोर, सिरोही, भीलवाड़ा के साथ-साथ उदयपुर में बड़ा नेटवर्क
एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया कि नकल गिरोह ने टीएसपी एरिया को भी अपना गढ़ बनाया है। बांसवाड़ा से बहुत बड़े स्तर पर पेपरलीक करवा कर लोगों को नौकरी पर लगवाया गया है।

टीएसपी एरिया से नौकरी पर लगे लोगों के डॉक्युमेंट और रिकॉर्ड चेक कराए जा रहे हैं। ओमप्रकाश ढाका का जालोर, सिरोही, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा के साथ-साथ उदयपुर में भी बड़ा नेटवर्क बना हुआ था। बांसवाड़ा में हाल ही में कार्रवाई भी की गई है।

ओमप्रकाश ने पहले टीचर की नौकरी की थी
ओमप्रकाश ढाका होलसेलर के तौर पर काम करता है। पेपरलीक मास्टरमाइंड जगदीश बिश्नोई के साथ मिलकर पेपरलीक कराता था और नकल कराता था। ओमप्रकाश की पहले उदयपुर में टीचर की नौकरी लगी थी। पेपरलीक में उसका नाम आया तो उसे गिरफ्तार किया गया था। काफी समय से सस्पेंड चल रहा था। बड़े लेवल पर पेपरलीक करवाकर सेंटर पर कैंडिडेट को दिलाता था। टीम ने बताया कि ओमप्रकाश ढाका ने कितने लोगों को नौकरी लगवा दी है, उसे खुद को नहीं पता है।

जयपुर एयरपोर्ट पर आरोपियों को लेकर पहुंची पुलिस।

जयपुर एयरपोर्ट पर आरोपियों को लेकर पहुंची पुलिस।

होलसेलर की तरह से एक साथ कई युवाओं से नौकरी की डील
ओमप्रकाश ढाका हर भर्ती में होलसेलर के रूप में एक साथ सौ से ज्यादा युवकों से डील करता था। किसी भी होने वाली भर्ती के लिए गारंटी के साथ डील करता था। रीट में ओमप्रकाश आरोपी है। तब से फरार चल रहा था। हर भर्ती के पेपर के लिए अलग-अलग दाम सेट कर रखे थे। 5 लाख से लेकर 15 लाख रुपए तक लिए जाते थे। इतना ही नहीं हर इलाके के लोगों के लिए अलग से रुपए लिए जाते थे। जांच में पता लगा है कि एसआई भर्ती के अलावा रीट भर्ती, पीटीआई भर्ती, लाइब्रेरी भर्ती, एलडीसी, वनपाल और वनरक्षक भर्ती के भी पेपर बड़े स्तर पर लीक करा चुका है।

जगदीश बिश्नोई के फार्म हाउस पर रहते थे
ओमप्रकाश ढाका और सुनील के गुरु जगदीश बिश्नोई फार्म हाउस पर ही रहते थे। ये फार्म हाउस जगदीश बिश्नोई का था। इसी फार्म हाउस पर सुनील भी रहता था।

सुनील भी जगदीश बिश्नोई के साथ पेपरलीक कराने में शामिल था। कैंडिडेट्स को फार्म हाउस पर लेकर आते थे। यहां उन्हें पेपर में आने वाले सवालों के जवाब रटाए जाते थे। फिर उन्हें परीक्षा देने के लिए भेज दिया जाता था।

ओमप्रकाश ढाका फ्लैट के इस कमरे में सो रहा था। टीम ने बताया कि जब वे लोग पहुंचे तो वह राजस्थान का एक रीजनल न्यूज चैनल देख रहा था।

ओमप्रकाश ढाका फ्लैट के इस कमरे में सो रहा था। टीम ने बताया कि जब वे लोग पहुंचे तो वह राजस्थान का एक रीजनल न्यूज चैनल देख रहा था।

5 साल में नौकरी पाने वालों का दोबारा से होगा वेरिफिकेशन हो
एडीजी वीके सिंह ने बताया कि पकड़े गए नकल गिरोह से कई इनपुट मिले हैं। नकल गिरोह की मदद से कई लोग नौकरी पाए हैं। इन सभी का रिकॉर्ड चेक कराया जा रहा है। इनकी डिटेल मिलने के बाद कार्मिक विभाग और सरकार को डिटेल के साथ लेटर लिखा है। कार्मिक विभाग ने सभी विभागों को भी लेटर लिखे हैं, जिनमें बताया गया है कि पिछले 5 साल में जो भी नौकरी पर लगे हैं, उनका दोबारा से रिकॉर्ड चेक करवा कर वेरिफिकेशन किया जाएगा।

पेपर देते समय फोटो और फाॅर्म भरते समय फोटो में अगर मिलान नहीं हुआ या फिर हस्ताक्षर अलग हुए तो उनकी जांच की जाएगी। ऐसे सभी नौकरी पर लगे हुए लोगों से जांच करते हुए पूछताछ की जाएगी।

पेपरलीक की 2670 शिकायतें मिली
एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया कि एसओजी ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। पिछले 3 महीने में उन्हें 2670 शिकायतें उन्हें मिली हैं। इनमें से 900 शिकायतों को वे वेरिफाई कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि लोग एसओजी को फोन कर शिकायत बता रहे कि पड़ोस में युवक गलत तरीके से पेपरलीक करके नौकरी पर लग गया है। लोगों ने शिकायत में पूरी डिटेल के साथ ऐसे लोगों का रिकॉर्ड भेजा है। उनकी डिटेल भी शेयर की जा रही है। पश्चिमी राजस्थान से उनके पास बड़ी संख्या में शिकायतें मिल रही हैं। ऐसी शिकायतों को वेरिफाई करके रिकॉर्ड में जांच पर लिया जा रहा है। ऐसे लोगों का भी विभागों से रिकॉर्ड शेयर कर चेक कराया जा रहा है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!