DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

तीन दोस्तों के हाथ में होगी, आर्मी-नेवी और एयर फोर्स की कमान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

तीन दोस्तों के हाथ में होगी, आर्मी-नेवी और एयर फोर्स की कमान

दो कोर्समेट और दो दोस्त अब तीनों सेनाओं थल सेना, नौसेना और वायुसेना का नेतृत्व करेंगे. सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और एडमिरल दिनेश त्रिपाठी क्लासमेट थे. रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को घोषणा की कि एयर मार्शल एपी सिंह अगले भारतीय वायुसेना प्रमुख होंगे.

तीन दोस्तों के हाथ में होगी, आर्मी-नेवी और एयर फोर्स की कमान. (photo source @Soical Media)

एयर मार्शल एपी सिंह अगले भारतीय वायुसेना प्रमुख होंगे. इसके साथ ही दो कोर्समेट और दो दोस्त अब तीनों सेनाओं थल सेना, नौसेना और वायुसेना का नेतृत्व करेंगे. सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और एडमिरल दिनेश त्रिपाठी क्लासमेट थे. दोनों एक साथ रीवा सैनिक स्कूल में पढ़ते थे. जनरल द्विवेदी और एयर मार्शल एपी सिंह नेशनल डिफेंस एकेडमी में पढ़ते वक्त क्लासमेट थे और साल 1983 में वहां से पास आउट हुए हैं. तीनों सेनाओं के प्रमुखों के बीच दोस्ती के चलते तीनों सेनाओं में तालमेल बढ़ाने में मदद मिलेगी.

रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को एयर मार्शल सिंह की नियुक्ति की घोषणा है. 27 अक्टूबर 1964 को जन्मे एयर मार्शल एपी सिंह को दिसंबर 1984 में इंडियन एयर फोर्स के फाइटर पायलट स्ट्रीम में कमीशन दिया गया था. उन्होंने लगभग 40 सालों की अपनी लंबी और प्रतिष्ठित सेवा के दौरान कई कमांड, स्टाफ, इंस्ट्रक्शनल और विदेशी नियुक्तियों में काम किया है. 

नेशनल डिफेंस एकेडमी , डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज और नेशनल डिफेंस कॉलेज के पूर्व छात्र एक योग्य फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और एक एक्सपेरिमेंटल टेस्ट पायलट है. जिसके पास कई प्रकार के फिक्स्ड और रोटरी विंग विमानों पर पांच हजार घंटे से ज्यादा उड़ान एक्सपीरियंस के साथ एक्सपेरिमेंटल टेस्ट पायलट हैं.

अपने करियर के दौरान अधिकारी ने एक ऑपरेशनल फाइटर स्क्वाड्रन और एक फ्रंटलाइन एयरबेस की कमान संभाली है. एक टेस्ट पायलट के रूप में उन्होंने मास्को रूस में मिग-29 अपग्रेड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम का नेतृत्व किया. वह नेशनल फ्लाइट टेस्ट सेंटर में प्रोजेक्ट डायरेक्टर (फ्लाइट टेस्ट) भी थे और उन्हें लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट, तेजस की उड़ान टेस्ट का काम सौंपा गया था. उन्होंने दक्षिण पश्चिमी वायु कमान में एयर डिफेंस कमांडर और पूर्वी वायु कमान में वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर के महत्वपूर्ण स्टाफ पदों पर कार्य किया है. वायु सेना के उप प्रमुख का पदभार संभालने से पहले वह मध्य वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!