DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

रेलवे ट्रैक पर मिली दो दोस्तों की लाश:पुलिस मौत के कारणों को खंगाल रही, 2 बीवियां भाग जाने पर डिप्रेशन था एक युवक

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रेलवे ट्रैक पर मिली दो दोस्तों की लाश:पुलिस मौत के कारणों को खंगाल रही, 2 बीवियां भाग जाने पर डिप्रेशन था एक युवक

बीकानेर के रेलवे ट्रैक के पास दो युवकों की शनिवार को लाश मिली। दोनों युवक गहरे दोस्त थे और दोनों एक साथ ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसा कैसे हुआ? इसकी फिलहाल छानबीन चल रही है। पुलिस ने दोनों युवकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवा दिए हैं।

ट्रेन से टकराकर गिरे

बीकानेर की शिवा कॉलोनी में रहने वाले राजेश गहलोत और छगन के शव जोड़बीड़ के पास स्थित डंपिंग यार्ड के पास मिले थे। राजेश गहलोत और छगन भाटी यहां कैसे पहुंचे? इस बारे में पता लगाया जा रहा है। दोनों के शव थोड़ी दूरी पर मिले और इनमें से एक के भी ट्रेन के नीचे आने के निशान नहीं है। ऐसे में चोटों के लिहाज से टकराकर दूर जा गिरने का अनुमान लगाया जा रहा है। थोड़ी ही दूरी पर इनकी बाइक खड़ी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों दोस्त शिवाबस्ती के रहने वाले थे। घटना की जानकारी के बाद पहुंचे परिजन उनके शव देखकर बिलख उठे। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मृतकों के शव असहाय सेवा संस्था एवं खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सेवादारों के सहयोग से पीबीएम हॉस्पिटल मॉर्च्युरी में पहुंचाए गए हैं।सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, लक्ष्मण सिंह, भरत मारू, आसुराम कच्छावा, त्रिलोक सिंह, ताहिर हुसैन व ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोयेब भाई व मो जुनैद ख़ान मौक़े पर पहुँचे । संबंधित थाना पुलिस व एफ़ एस एल टीम द्वारा जाँच पश्चात उनकी निगरानी में दोनों युवक के शव को उठाकर पी बी एम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गये वहाँ डाक्टरी मुआयना करवाकर शवों को मोर्चरी में रखवाया ।।

पुलिस के अनुसार दोनों रात से ही गायब थे। इनमें से राजेश ने दो बार शादी की। दोनों ही लड़कियां बिहार की थी और दोनों चली गई। इससे वह दुखी भी था। इसके बावजूद दोनों के एक साथ मृत्यु पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जहां दोनों के शव मिले हैं उससे थोड़ी दूरी पर पानी की बोतल, नमकीन के पैकेट भी मिले हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!