कल से ऑनलाइन जारी होंगे एडमिट कार्ड
2 वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण बी एड पात्रता परीक्षा तथा 4 वर्षीय बीए/ बीएससी बी एड इंटीग्रेटेड प्रवेश परीक्षा का आयोजन राजस्थान के जिला मुख्यालयों में दिनांक 9 जून 2024 को 11:00 से 2:00 तक एक पारी में होगा।
पी टी ई टी 2024 बीकानेर जिला समन्वयक एवं .राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो बबीता जैन ने बताया कि बीकानेर जिले में दो वर्षीय बी.एड.हेतु 29 परीक्षा केंद्र एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स प्रवेश हेतु 12 केंद्र निर्धारित किए गए हैं| प्रत्येक कक्ष में कम से कम दो वीक्षक रखना अनिवार्य किया गया है|
परीक्षा के अतिरिक्त जिला समन्वयक प्रो उज्जवल गोस्वामी ने बताया कि सभी केन्द्रों पर प्रशासन और पुलिस की कड़ी चौकसी में परीक्षा कराई जा रही है। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी लगातार केन्द्रों की निगरानी करेंगे। इसके अलावा केन्द्र पर्यवेक्षक भी केन्द्रों का बारीकी से पर्यवेक्षण करेंगे।
.बीकानेर जिले का यह है फैक्ट:
दो वर्षीय बी.एड,परीक्षार्थी 11600 (सेंटर 29 )
चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स परीक्षार्थी:4642 (सेंटर 12)
Add Comment