REPORT BY SAHIL PATHAN
काबुल: उत्तरी अफगानिस्तान के एक शिया मस्जिद में शुक्रवार को एक विस्फोट में कम से कम 100 लोग हताहत हो गये. तालिबान पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. कुंदुज प्रांत के उप पुलिस प्रमुख दोस्त मोहम्मद ओबैदा ने कहा कि इनमें से ज्यादातर लोग मारे गये हैं. प्रांत में हुए विस्फोट के लिए अभी किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकवादियों का अफगानिस्तान के शिया मुस्लिम अल्संख्यकों पर हमला करने का लंबा इतिहास है.
उप पुलिस प्रमुख ने कहा कि हमले को एक आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया होगा, जो नमाज अदा करने वालों के बीच घुल-मिल गया होगा. उन्होंने कहा कि मैं अपने शिया भाइयों को आश्वस्त करता हूं कि तालिबान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच जारी है. मृतक संख्या की पुष्टि हो जाने पर, शुक्रवार का हमला अमेरिका और नाटो सैनिकों की अगस्त के अंत में अफानिस्तान से वापसी और देश पर तालिबान के कब्जे के बाद भीषण हमला है और जिसमें मौतों की संख्या सर्वाधिक है.
गोजर ए सैयद अबाद मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान विस्फोट हुआ. प्रत्यक्षदर्शी अली रेजा ने बताया कि वह विस्फोट के वक्त नमाज अदा कर रहे थे और उन्होंने कई हताहतों को देखा. घटनास्थल की तस्वीरों और वीडियो में यह देखा जा सकता है कि बचावकर्मी मस्जिद से कंबल में लिपटे शवों को एंबुलेंस में रख रहे हैं. इस बीच, तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि तालिबान विशेष बल मौके पर पहुंच गये और घटना की जांच कर रहे हैं.
Add Comment