वाइस प्रिंसिपल प्रमोशन के बाद अब पोस्टिंग की तैयारी:एक से चार जुलाई के बीच देने होंगे स्कूल के ऑप्शन, पांच को रिजल्ट
बीकानेर

नया शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ ही सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल में वाइस प्रिंसिपल के पद भरने की तैयारी हो गई है। विभागीय पदोन्नति समिति के माध्यम से पदोन्नत वाइस प्रिंसिपल को अब पोस्टिंग देने के लिए कार्यक्रम तय हो गया है। विभाग का टारगेट है कि जुलाई के दूसरे सप्ताह तक नव पदोन्नत वाइस प्रिंसिपल स्कूल में ज्वाइन कर लें।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने पदोन्नत वाइस प्रिंसिपल के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम जारी किया है। इसके मुताबिक शनिवार से निर्धारित फॉर्म में जानकारी लेना शुरू किया है। टीचर्स को एक फॉर्म भरना होगा। इसके बाद अस्थायी वरीयता सूची तैयार की जाएगी।
इस वरीयता सूची पर वाइस प्रिंसिपल आपत्ति दे सकते हैं। ये काम 27 जून तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद शिक्षा विभाग तीस जून को रिक्त पदों की लिस्ट जारी करेगा। इन रिक्त पदों के आधार पर ही पोस्टिंग की जाएगी।
पंसद के स्कूल का ऑप्शन ऑनलाइन भर सकते
एक जुलाई से ऑप्शन भरने का सिलसिला शुरू होगा। चार जुलाई तक सभी वाइस प्रिंसिपल अपने पसंद की स्कूल्स का ऑप्शन ऑनलाइन भरेंगे। ये काम चार जुलाई को रात बारह बजे तक हो सकता है। इसके बाद पांच जुलाई को शिक्षा विभाग रिजल्ट घोषित करेगा कि किस वाइस प्रिंसिपल को कौनसी स्कूल मिल रही है। विभाग ने आठ जुलाई को इस संबंध में पदस्थापन आदेश जारी करने का निर्णय किया है। सब कुछ सही रहा तो जुलाई के मध्य तक स्कूल्स में वाइस प्रिंसिपल पहुंच जाएंगे।
Add Comment