EDUCATION

सरकारी नौकरी:राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का नोटिफिकेशन जारी, 9 अगस्त से शुरू आवेदन, एज लिमिट 40 साल

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सरकारी नौकरी:राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का नोटिफिकेशन जारी, 9 अगस्त से शुरू आवेदन, एज लिमिट 40 साल

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा का आयोजन 21, 22, 25 और 26 अक्टूबर को किया जाएगा। उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद RSMSSB की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

इस भर्ती के तहत प्लाटून कमांडर, जेलर, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ग्रेड II, जूनियर अकाउंटेंट, पटवारी, जिलेदार, विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर, सुपरवाइजर (मेल एंड फीमेल), तहसील रेवन्यू एकाउंटेंट के पद भरे जाएंगे। पदों की संख्या मेन्स एग्जाम के नोटिफिकेशन के साथ जारी की जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • 12वीं लेवल के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है।
  • राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल के लिए उम्मीदवारों के पास यूजीसी/एआईसीटीई की मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से बैचलर डिग्री होना चाहिए।

आयु सीमा :

  • न्यूनतम : 18 साल
  • अधिकतम : 40 साल
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

फीस :

  • जनरल/ओबीसी/ईबीसी सीएल : 600 रुपए
  • बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस : 400 रुपए
  • एससी/एसटी/फीमेल : 400 रुपए

एग्जाम पैटर्न :

  • यह ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा होगी जिसमें एमसीक्यू पूछे जाएंगे।
  • परीक्षा में कुल 150 प्रश्नों का जवाब देना होगा।
  • हर सही जवाब के लिए कैंडिडेट्स को 2 अंक मिलेंगे।
  • पेपर में निगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत जवाब पर एक तिहाई अंक काटा जाएगा।
  • परीक्षा का ड्यूरेशन तीन घंटे होगा।

ऐसे करें आवेदन :

  • राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर जाकर अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड दर्ज करके “Login” करें।
  • मेन पेज पर “Recruitment Portal” सेक्शन में जाकर Rajasthan CET Form Notification में पात्रता सम्बन्धित जानकारी चेक करें।
  • इसके बाद Common Eligibility Test (CET) 2024 के सामने “Apply Online” के लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां सीईटी रजिस्ट्रेशन फॉर्म का पेज खुलेगा जिसमें मांगी गई सभी डिटेल्स दर्ज करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड कर दें।
  • पासपोर्ट साइज की नई फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • अपनी श्रेणी अनुसार फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!