NATIONAL NEWS

AGTF ने जैसलमेर में पकड़ा सरकार गैंग का सरगना:राकेश गोदरा 4 साथियों के साथ कर रहा था पार्टी, मारवाड़ में सक्रिय है सरकार गैंग

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

AGTF ने जैसलमेर में पकड़ा सरकार गैंग का सरगना:राकेश गोदरा 4 साथियों के साथ कर रहा था पार्टी, मारवाड़ में सक्रिय है सरकार गैंग

जैसलमेर। सरकार गैंग का सरगना राकेश गोदारा अपने 4 साथियों और अन्य के साथ पुलिस की गिरफ्त में। - Dainik Bhaskar

जैसलमेर। सरकार गैंग का सरगना राकेश गोदारा अपने 4 साथियों और अन्य के साथ पुलिस की गिरफ्त में।

राजस्थान एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने जैसलमेर के सम थाना इलाके में पार्टी मनाने पहुंचे मारवाड़ क्षेत्र में सक्रिय सरकार गैंग के सरगना राकेश गोदारा समेत चार बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। जैसलमेर डीएसटी टीम प्रभारी प्रमित चौहान और सम थाना पुलिस के सहयोग से बदमाशों को पकड़ा गया है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध एवं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि राजस्थान एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने नव वर्ष पर जैसलमेर के सम थाना इलाके में पार्टी मनाने पहुंचे मारवाड़ क्षेत्र में सक्रिय सरकार गैंग के सरगना समेत चार बदमाशों को देर रात पकड़ लिया। जिन्हें थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

सरकार गैंग जैसलमेर में रिसोर्ट में पार्टी करते समय पकड़ी गई।

सरकार गैंग जैसलमेर में रिसोर्ट में पार्टी करते समय पकड़ी गई।

दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ के गठन के बाद लगातार गैंगस्टर, हार्डकोर बदमाशों एवं इनामी अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में टीम के हेड कॉन्स्टेबल राकेश जाखड़ को सूचना मिली कि सरकार गैंग के कुछ बदमाश नव वर्ष पर पार्टी करने जैसलमेर जा रहे हैं, इनके पास हथियार भी हो सकते हैं। टीम ने दबिश देकर जैसलमेर के एक रिसोर्ट से इनको गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।

सीकर व नागौर जिले में वांटेड

एडीजी एमएन ने बताया कि इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल महेश कुमार, रविंद्र सिंह राकेश जाखड़ व कॉन्स्टेबल नरेश कुमार की टीम को जैसलमेर रवाना किया गया। टीम ने जैसलमेर डीएसटी टीम और सम थाना से संपर्क कर सीआईडी आदि से बात कर लोकेशन आदि की तकनीकी मदद ली गई। जानकारी में आया कि सम इलाके के एक रिसोर्ट में सभी 4 बदमाश कुछ अन्य के साथ पार्टी कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद एसएचओ थाना सम को अवगत कराया गया। देर रात मौके पर दबिश देकर पार्टी कर रहे बदमाश राकेश गोदारा (28) व सुनील गोदारा (25) निवासी धोद जिला सीकर, राजेंद्र भाटी (26) व आदित्य उर्फ मोनू (27) निवासी बनवासा थाना खुनखुना जिला नागौर को दबोच लिया। राकेश गोदारा इस गिरोह का सरगना है। जो सीकर व नागौर जिले में वांटेड है।

मारवाड़ में सक्रिय है सरकार गैंग

एडीजी एमएन ने बताया कि सरकार गैंग मारवाड़ क्षेत्र में ज्यादा सक्रिय है। नागौर और जोधपुर जिलों में अधिकतर घटनाओं को अंजाम देती हैं। इस गैंग के खिलाफ लूट, हत्या का प्रयास, चोरी, मारपीट, धोखाधड़ी के कई मामले कई थानों में दर्ज है। एडीजी ने बताया कि इस कार्रवाई में एजीटीएफ के हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ व कॉन्स्टेबल नरेश कुमार की विशेष भूमिका, हेड कॉन्स्टेबल महेश कुमार, रविंद्र सिंह, शंकर दयाल व कॉन्स्टेबल सोहन देव का तकनीकी सहयोग रखा, वही टीम का कुशल नेतृत्व इंस्पेक्टर सुभाष सिंह द्वारा किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!