DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

AI इंजीनियर सुसाइड केस- पत्नी निकिता गुरुग्राम से गिरफ्तार:सास-बेटे प्रयागराज से अरेस्ट, अतुल ने 6 दिन पहले बेंगलुरु में सुसाइड किया था

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

AI इंजीनियर सुसाइड केस- पत्नी निकिता गुरुग्राम से गिरफ्तार:सास-बेटे प्रयागराज से अरेस्ट, अतुल ने 6 दिन पहले बेंगलुरु में सुसाइड किया था

जौनपुर

AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में 5 दिन शनिवार को बाद पत्नी निकिता, सास निशा और उनके बेटे अनुराग को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बेंगलुरु पुलिस ने यह कार्रवाई की। DCP शिवाकुमार ने कहा- सास और साले को प्रयागराज से, जबकि पत्नी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कितने दिन की हिरासत में भेजा गया, ये फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

गिरफ्तारी के बाद अतुल की पत्नी निकिता (बीच में), सास निशा और उनका बेटा अनुराग।

गिरफ्तारी के बाद अतुल की पत्नी निकिता (बीच में), सास निशा और उनका बेटा अनुराग।

अतुल ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु के फ्लैट में सुसाइड किया था। आत्महत्या से पहले 1.20 घंटे का वीडियो बनाया। इसमें पत्नी निकिता और उनकी फैमिली पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया। बेंगलुरु में पत्नी निकिता, सास निशा, साले अनुराग और चाचा ससुर सुशील सिंघानिया पर FIR दर्ज की गई थी।

सास और उनके बेटे की फरारी के 2 VIDEO

11 दिसंबर की रात 1.30 बजे अतुल की सास और साला घर में ताला लगाकर फरार हुए थे।

11 दिसंबर की रात 1.30 बजे अतुल की सास और साला घर में ताला लगाकर फरार हुए थे।

11 दिसंबर की रात ही जौनपुर के होटल में सास-साला दिखे थे। थोड़ी देर बाद फरार हो गए थे।

11 दिसंबर की रात ही जौनपुर के होटल में सास-साला दिखे थे। थोड़ी देर बाद फरार हो गए थे।

बेंगलुरु पुलिस ने घर पर नोटिस चिपकाया

13 दिसंबर को बेंगलुरु पुलिस जौनपुर पहुंची। सुभाष की ससुराल के बाहर नोटिस चस्पा किया।

13 दिसंबर को बेंगलुरु पुलिस जौनपुर पहुंची। सुभाष की ससुराल के बाहर नोटिस चस्पा किया।

सुसाइड के 2 दिन बाद निकिता के घर पहुंची थी टीम

अतुल के सुसाइड के 2 दिन बाद 11 दिसबंर रिपोर्टर अतुल की ससुराल पहुंचा। छत पर इंजीनियर का साला और सास खड़े थे। वो गुस्से में थे। वीडियो बनाने की कोशिश की, तो मां-बेटे ने वीडियो बनाने से रोका। साले अनुराग ने कहा- पहले आप फोन बंद कीजिए। फोटो मत लीजिए। हम लोग खुद जवाब देंगे, आप लोग इस तरह का काम करेंगे, तो गलत हो जाएगा।

1 घंटे 20 मिनट का VIDEO मूल रूप से बिहार के रहने वाले अतुल सुभाष ने 24 पेज का सुसाइड लेटर लिखा और अपनी जिंदगी खत्म कर ली। उनका शव बेंगलुरु के मंजूनाथ लेआउट में उनके फ्लैट से बरामद हुआ था। मरने से पहले उन्होंने 1 घंटे 20 मिनट का वीडियो भी बनाया। सुसाइड से पहले उन्होंने कोर्ट के सिस्टम और पुरुषों के खिलाफ झूठे केस पर भी सवाल उठाए।

अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को इंटरनेट पर 1.20 घंटे का वीडियो जारी कर बताया था कि उसके पास आत्महत्या के अलावा कोई उपाय नहीं बचा है।

अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को इंटरनेट पर 1.20 घंटे का वीडियो जारी कर बताया था कि उसके पास आत्महत्या के अलावा कोई उपाय नहीं बचा है।

सुसाइड नोट के 5 पॉइंट

1. जस्टिस इज ड्यू अतुल के सुसाइड नोट की शुरुआत ‘जस्टिस इज ड्यू’ यानी इंसाफ बाकी है’ से हुई। इसमें अतुल लिखते हैं- मेरी पत्नी ने मेरे खिलाफ 9 केस दर्ज करवाए। इसमें से 2022 में दर्ज हत्या और अननेचुरल सेक्स का भी एक मामला है। बाद में उसने ये केस वापस ले लिया था। बाकी केसों में दहेज प्रताड़ना, तलाक और मेंटेनेंस के मामले हैं, जो जिला कोर्ट और हाईकोर्ट में चल रहे हैं।

2. जौनपुर जज पर आरोप

अतुल ने जौनपुर कोर्ट के प्रिंसिपल फैमिली जज रीता कौशिक पर भी गंभीर आरोप लगाए। अतुल ने कहा कि जज ने कहा कि केस झूठे ही होते हैं, तुम परिवार के बारे में सोचो और केस को सेटल करो। मैं केस सेटल करने के 5 लाख रुपए लूंगी।

3. पत्नी ने 1 करोड़ मांगे

लेटर में लिखा था कि मेरी पत्नी, सास और उसके चाचा सुशील सिंघानिया ने 1 करोड़ रुपए की डिमांड की, जो अब बढ़कर 3 करोड़ रुपए हो गई है। कोर्ट ने मेरे 4.5 साल के बेटे की देखभाल के लिए 80,000 रुपए महीने देने का आदेश दिया। इससे मेरा तनाव बढ़ गया।

4. मैट्रिमोनी साइट से हुई शादी

अतुल ने लिखा था कि मैं 3 साल से बेटे से मिल नहीं सका था, जबकि मैंने कई बार कोर्ट में इसके लिए आवेदन किया था। पत्नी ने 2 लाख रुपए महीने की डिमांड की थी, जबकि वो एक पढ़ी-लिखी और कामकाजी महिला हैं। मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती हैं। 2019 में एक मैट्रिमोनी साइट से मैच मिलने के बाद अतुल ने निकिता से शादी की थी।

यह AI इंजीनियर अतुल सुभाष की शादी की तस्वीर है।

यह AI इंजीनियर अतुल सुभाष की शादी की तस्वीर है।

अतुल सुसाइड केस, 2 ग्राफिक्स से समझिए पूरा मामल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!