IPS काम्या मिश्रा ने इस्तीफा दिया:बोलीं- पापा के साथ बिजनेस संभालना चाहती हूं; 2019 में फर्स्ट अटेम्प्ट में क्वालिफाई किया था एग्जाम
बिहार कैडर की 2019 बैच की IPS ऑफिसर काम्या मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पुलिस हेडक्वार्टर्स को निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा सौंपा। फिलहाल, इसे स्वीकार नहीं किया गया है। काम्या मिश्रा बिहार के दरभंगा में SP के तौर पर कार्यरत थीं।
पापा के साथ बिजनेस संभालना चाहती हैं IPS ऑफिसर काम्या मिश्रा
मिश्रा को लेडी सिंघम कहा जाता है। 2019 में उन्होंने अपने पहले अटेम्प्ट में ही UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम क्रैक कर लिया था। काम्या मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उनके परिवार का बिजनेस है और वो अपने पापा के साथ काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा है कि वो अपने पेरेंट्स की इकलौती बेटी हैं और बिजनेस संभालने में उनका साथ देना चाहती हैं।
IPS काम्या मिश्रा ने जीतन साहनी मर्डर केस की जांच लीड की थी
काम्या मिश्रा को पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश साहनी के पिता जीतन साहनी का केस जांच के लिए सौंपा गया था। मिश्रा ने अपने करियर के दौरान मुख्यमंत्री निवास और सचिवालय की सिक्योरिटी भी संभाली है।
काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी 2019 बैच के IPS ऑफिसर हैं। फिलहाल, ये मुजफ्फरपुर में पोस्टेड हैं।
Add Comment