राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीनाथ जी की घाटी द्वारा भादानी जी की तलाई में सघन वृक्षारोपण
बीकानेर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मी नाथ जी की घाटी विद्यालय के समीप भादानी जी की तलाई में लगभग 100 से अधिक पौधों का रोपण कर आज विश्व पौधारोपण दिवस मनाया गया।
शाला प्राचार्य कमलेश सोनी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वृक्षारोपण हेतु जो अभियान चलाया जा रहा है उसकी परिपूर्ति हेतु आज एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विद्यालय प्राचार्य एवं स्टाफ के माध्यम से 100 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाने से न केवल हमारा पर्यावरण अपितु वायुमंडल सहित आम जन को भी लाभ होता है इसी लक्ष्य की पूर्ति हेतु यह पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
Add Comment