BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

आलिया भट्ट ने शुरू की ‘अल्फा’ की शूटिंग:सुपर एजेंट के रोल के लिए एक्ट्रेस ने ली चार महीने की ट्रेनिंग, फिल्म में कई एक्शन सींस करेंगी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

आलिया भट्ट ने शुरू की ‘अल्फा’ की शूटिंग:सुपर एजेंट के रोल के लिए एक्ट्रेस ने ली चार महीने की ट्रेनिंग, फिल्म में कई एक्शन सींस करेंगी

आलिया भट्ट ने यशराज फिल्म्स की अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इस स्पाई यूनिवर्स की फिल्म में वो शरवरी वाघ के साथ मेन लीड में नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस करती नजर आएंगी जिसके लिए उन्होंने काफी तैयारी भी की है।

आलिया ने एक्शन सींस के लिए चार महीने की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, YRF स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म में आलिया एक सीक्रेट एजेंट के किरदार में नजर आएंगी। सूत्रों के मुताबिक, आलिया ने पांच जुलाई को फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इसमें उनका नेवर सीन अवतार देखने को मिलेगा।

आलिया की 'अल्फा' की पहले दिन की शूटिंग के दौरान ये फोटो सामने आई थी।

आलिया की ‘अल्फा’ की पहले दिन की शूटिंग के दौरान ये फोटो सामने आई थी।

सुपर एजेंट के रोल के लिए आलिया ने चार महीने की तैयारी की है। फिल्म में उनके पांच से छह मेजर एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे इसलिए आलिया की फिटनेस बहुत मायने रखती है। आलिया ने भी कड़ी मेहनत करके वो फिटनेस पा ली है ताकि वो स्क्रीन पर एक्शन करते हुए जबरदस्त लगें।

फिल्म ‘अल्फा’ बड़े बजट में तैयार की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘टाइगर’ फ्रैंचाइजी में जोया बनीं कटरीना और ‘पठान’ में रुबई बनीं दीपिका को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था, जिसके चलते आदित्य चोपड़ा ने फीमेल लीड फिल्म बनाने का फैसला किया था।

फिल्म के लिए हायर किए गए कोरियन स्टंट कोर्डिनेटर

रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य चोपड़ा ने फिल्म के एक्शन सीन के लिए कई एक्सपर्ट्स से हाथ मिलाया है। इनमें कोरियन स्टंट कोर्डिनेटर सी-योन्ग ओह, फ्रांज स्पिहॉस और इंडियन एक्शन डायरेक्टर सुनील रोड्रिग शामिल हैं।

बॉबी देओल होंगे फिल्म के विलेन

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, ‘एनिमल’ से सुर्खियों में आए बॉबी देओल फिल्म में नेगेटिव रोल निभाने वाले हैं। फिल्म में उनके और आलिया भट्ट के एक्शन सीक्वेंस होने वाले हैं। आलिया भी फिल्म में मार्शल आर्ट्स करती दिखेंगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!