तलाक की अफवाहों के बीच नताशा की नई पोस्ट:बोलीं- ‘लोग नहीं जानते कि क्या परिस्थितियां रहीं और क्या वजह रही, वो बस जजमेंटल हो जाते हैं’
एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेंकोविच इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में हैं। क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के साथ उनकी शादीशुदा लाइफ को लेकर लगातार अफवाहों का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि दोनों का रिश्ता तलाक की ओर बढ़ चुका है हालांकि अब तक हार्दिक और नताशा दोनों ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। लेकिन नताशा इन दिनों सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रही हैं।
दोनों 31 मई, 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे।
नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कम जजमेंटल होने और दूसरे के प्रति सहानुभूति रखने के बारे में बात कर रही हैं।
नताशा वीडियो में कहती हैं, ‘मैं ऐसे ही सोच रही थी कि लोग किसी को कितनी जल्दी जज करते हैं। वो किसी को भी कुछ अलग करते देखते हैं तो उसे ऑब्जर्व नहीं करते और न ही कोई सहानुभूति दिखाते हैं। बिना सोचे समझे बस उसे जज करने लग जाते हैं। वो नहीं जानते कि क्या परिस्थितियां रहीं, पूरी घटना के पीछे क्या वजह रही। मैं बस इतना ही कहूंगी कि लोग दूसरों को ऑब्जर्व करें, कम जजमेंटल बनें और दूसरों के प्रति ज्यादा सहानुभूति रखें।’
पहले भी शेयर कर चुकीं कई क्रिप्टिक पोस्ट
पिछले दिनों नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक क्लिप शेयर की थी जिसमें वो मुश्किल घड़ी में भगवान पर भरोसा करने की बात कर रही थीं।
नताशा ने कहा था, ‘मैं आप सबसे कुछ शेयर करना चाहती हूं। आज मैं कार में बाइबिल लेकर आई हूं क्योंकि मैं इसे आप सबके साथ पढ़ना चाहती थी। इसमें लिखा है-भगवान हमेशा आपके साथ आगे-आगे चलते हैं, वो आपको कभी अकेला नहीं छोड़ते। जब भी हम कोई बुरी परिस्थिति से गुजरते हैं तो हताश या निराश हो जाते हैं, खोया हुआ फील करते हैं लेकिन भगवान आपके साथ होते हैं। भगवान कभी इस बात से सरप्राइज नहीं होते कि आप पर क्या बीत रही है क्योंकि उनके पास आपके लिए पहले से ही प्लान होता है।’
नताशा से हार्दिक ने दुबई में सगाई की थी।
क्यों उड़ रहीं तलाक की अफवाहें?
पिछले कुछ समय में नताशा और हार्दिक के बीच अलगाव की खबरों को और बल इसलिए मिला है क्योंकि इंडिया के T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद नताशा ने हार्दिक के लिए कोई पोस्ट शेयर नहीं की। लोग उम्मीद कर रहे थे कि इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले हार्दिक के लिए पत्नी नताशा कोई पोस्ट शेयर करके उन्हें जरुर बधाई देंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
इससे पहले भी तलाक की अफवाहों को और हवा तब मिली थी जब नताशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हार्दिक के साथ शादी की तस्वीरें हटा दी थीं। फिर कुछ दिन बाद नताशा ने इन तस्वीरों को रीस्टोर करके तलाक की अफवाहों पर विराम लगा दिया था।
बेटे अगस्त्य के साथ हार्दिक और नताशा।
2020 में हुई थी हार्दिक और नताशा की शादी
हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को नताशा से सगाई की थी। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। दोनों 31 मई, 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे। उसी साल 30 जुलाई 2020 को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ।
Add Comment