NATIONAL NEWS

दिल्ली CM हाउस में स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप:केजरीवाल के पीए ने पीटा; पुलिस बोली- सांसद मैडम ने 2 बार फोन कर जानकारी दी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दिल्ली CM हाउस में स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप:केजरीवाल के पीए ने पीटा; पुलिस बोली- सांसद मैडम ने 2 बार फोन कर जानकारी दी

नई दिल्ली

स्वाति मालीवाल ने सीएम केजरीवाल के PA विभव पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। - Dainik Bhaskar

स्वाति मालीवाल ने सीएम केजरीवाल के PA विभव पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से सोमवार को दिल्ली CM हाउस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने मारपीट की। यह दावा भाजपा के आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने किया।

हालांकि, दोपहर 4 बजे बजे तक ना दिल्ली महिला आयोग (DCW), ना AAP और ना पुलिस की तरफ से इस घटना की पुष्टि की गई है।

दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘सांसद मैडम थाने आईं, बिना शिकायत के चली गईं’
दिल्ली DCP (नार्थ) मनोज मीना ने बताया, ‘सुबह 9:34 बजे सिविल लाइंस थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसमें एक महिला ने कहा कि उसके साथ सीएम हाउस में मारपीट की गई है। कुछ देर बाद सांसद मैडम थाने आईं, लेकिन बाद में शिकायत देने की बात कहकर चली गईं।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ‘इस बारे में सुबह करीब साढ़े नौ बजे सीएम हाउस से मालीवाल ने पीसीआर कॉल की थी। कॉल के बाद दिल्ली पुलिस सिविल लाइंस स्थित CM हाउस पर पहुंची।’

PCR कॉल के बाद CM हाउस पहुंची दिल्ली पुलिस।

PCR कॉल के बाद CM हाउस पहुंची दिल्ली पुलिस।

पुलिस ने कहा- कॉलर ने अपना नाम स्वाति मालीवाल बताया
पुलिस ने कहा कि कॉलर ने अपना नाम AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल बताया। कॉल करने वाली महिला ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री का PA विभव कुमार पीट रहा है। ये कॉल CM हाउस से की गई। पुलिस को पीसीआर पर ऐसे दो कॉल आए। इसके बाद दिल्ली पुलिस सीएम हाउस पहुंची। हालांकि मौके पर स्वाति नहीं मिली। जब पुलिस CM हाउस पहुंची तो स्वाति मालीवाल वहां से जा चुकी थीं।

प्रोटोकॉल के तहत दिल्ली पुलिस सीएम हाउस के अंदर नहीं जा सकती है। पीसीआर कॉल की सच्चाई क्या है? पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है। ऐसे में स्वाति अगर शिकायत देती हैं तो पुलिस केजरीवाल को भी मुकदमे में आरोपी बना सकती हैं।

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस थाने पहुंचकर कहा कि बाद में शिकायत करेंगी।

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस थाने पहुंचकर कहा कि बाद में शिकायत करेंगी।

भाजपा नेताओं ने कहा- ये शर्मसार करने वाली बात, पुलिस जांच करे

  • नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा, ‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में, उनके उकसाने पर, उनके OSD ने स्वाति मालीवाल पर हाथ उठाया है, उनके साथ दुर्व्यव्हार किया है…अगर ये सच है तो भाजपा इसकी निंदा करती है। ये शर्मसार करने वाली बात है और इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जवाबदेही बनती है कि अगर उन्हीं की पार्टी की एक महिला सांसद, उन्हीं की मौजूदगी में, उन्हीं के घर पर सुरक्षित नहीं है तो दिल्ली की बेटियां कैसे सुरक्षित रहेंगी।’
  • केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “एक महिला सांसद के ऊपर अगर इस तरह की बात हुई तो AAP के बाकी नेताओं को बोलना चाहिए। देश के जो बाकी बुद्धिजीवी जाग जाते थे, आज उन्हें भी जागकर बोलना चाहिए कि दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच करे… किसने पीटा, किसने पिटवाया, क्या कारण थे? और ये फूट कहां तक जाएगी जब अरविंद केजरीवाल 2 तारीख को फिर जेल जाएंगे।’
  • घटना पर भाजपा प्रवक्ता शाज़िया इल्मी ने केजरीवाल के पीए को ‘दुष्ट’ करार दिया। उन्होंने कहा कि वह राजधानी में AAP के बारे में तबसे सबकुछ जानती हैं जब वे खुद पार्टी सदस्य थीं। इल्मी ने कहा कि AAP के भीतर गंदगी है और मैं इसके बारे में सब कुछ जानती हूं क्योंकि मैं पहले पार्टी में थी। मैं जानती हूं कि AAP कैसे काम करती है। यह इस तरह की पहली घटना नहीं है।’
  • भाजपा के IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोमवार को दावा किया कि AAP सांसद स्वाती मालीवाल के साथ CM केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने मारपीट की है। ये घटना CM हाउस में हुई, लेकिन कोई आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।
  • भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट कर घटना की जानकारी दी।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!