दानापुर आर्मी कैंट एरिया में ‘गोगो’ लेकर घूम रहा था मोहम्मद हाशमी, मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पकड़ा तो उगल दिया सारा ‘राज’
Bihar News Today: दानापुर में मिलिट्री इंटेलिजेंस और स्थानीय पुलिस ने बस स्टैंड के पास से एक व्यक्ति को गांजा के 16 पैकेट और गोगो गांजा के 60 पैकेट के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहम्मद हाशमी को दानापुर के लाल कोठी इलाके का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पटना: दानापुर बस स्टैंड के पास से एक आदमी को गांजा रखने के जुर्म में पकड़ा गया है। मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ और दानापुर पुलिस ने मिलकर ये कामयाबी हासिल की। बताया जा रहा है कि ये आदमी कैंट एरिया में गांजा बेचता था और कई महीनों से मिलिट्री इंटेलिजेंस इसकी तलाश में थी। पकड़े गए आदमी का नाम मोहम्मद हाशमी है और वो दानापुर के लाल कोठी का रहने वाला है।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
मिलिट्री इंटेलिजेंस को गुप्त सूचना मिली थी कि दानापुर बस स्टैंड के पास एक आदमी गांजा लेकर घूम रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम और दानापुर थाना पलिस की टीम ने जाल बिछाया और मोहम्मद हाशमी को रंगे हाथों धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से 16 पैकेट गांजा और 60 पैकेट गोगो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इस मामले में पहले भी जेल जा चुका है। हाशमी का कहना है कि लॉकडाउन के समय से ही वह गांजा बेचने का काम कर रहा है।
पूछताछ के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस जानना चाहती है कि मोहम्मद हाशमी को ये गांजा कहां से मिलता था और इसमें उसके और कौन-कौन साथी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह गांजा कहां से लाता था और इसके कितने साथी हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
Add Comment