NATIONAL NEWS

ANM, GNM और कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित:अभ्यर्थियों को पहली बार मिलेगा पांचवां ऑप्शन; खाली छोड़ने पर होगी नेगेटिव मार्किंग

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ANM, GNM और कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित:अभ्यर्थियों को पहली बार मिलेगा पांचवां ऑप्शन; खाली छोड़ने पर होगी नेगेटिव मार्किंग

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नर्स (GNM), महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) भर्ती और कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। GNM और ANM की परीक्षा 3 फरवरी को होगी। जबकि कृषि पर्यवेक्षक की परीक्षा 4 फरवरी को होगी। एडमिट कार्ड जनवरी के आखिरी सप्ताह में जारी होंगे। तीनों भर्ती परीक्षाओं में 2.37 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे।

बोर्ड ने पहली बार कैंडिडेट्स को प्रत्येक सवाल के जवाब का पांचवां विकल्प भी दिया है। अगर अभ्यर्थी 4 में से कोई ऑप्शन नहीं भरता है तो उसे 5वां ऑप्शन भरना होगा। ऐसा नहीं करने पर नेगेटिव मार्किंग होगी।

पांचवें ऑप्शन के लिए 10 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम
कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों को पांचवें ऑप्शन के लिए 10 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम भी दिया है। इसमें अभ्यर्थी सवालों के जवाब को अच्छे से जांच कर 5वां विकल्प भर सकेंगे। अगर किसी अभ्यर्थी ने 10% से अधिक सवालों में 5वां ऑप्शन नहीं भरा तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- भर्ती परीक्षाओं को ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए बोर्ड ने इस प्रक्रिया को अपनाया है।

अक्टूबर में पूरी हो गई थी आवेदन प्रक्रिया
तीनों भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर से पहले ही पूरी हो गई थी। इसके बाद से ही भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी इंतजार कर रहे थे। ANM के लिए 18,816, GNM के लिए 71,474 और कृषि पर्यवेक्षक के लिए 1,47,041 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है।

ये रहेगा शेड्यूल

भर्ती का नामपदपरीक्षा की तारीख और समय
संविदा नर्स (GNM) भर्ती 202323383 फरवरी (सुबह 10 से 11:30 बजे तक)
संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) भर्ती 202330583 फरवरी (दोपहर 3 से 4:30 बजे तक)
कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती 20234504 फरवरी (सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक)
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!