एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम संपन्न: बच्चों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल “एक पेड़ मां के नाम के तहत” आज फ्लोरिश इंटरनेशनल स्कूल बीकानेर पौधारोपण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और मातृ सम्मान को प्रकृति से जोड़ना था। इस कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने माता-पिता के नाम पर पौधे लगाए।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर राहुल यादव ने
ने अपने संबोधन में कहा कि यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि इससे बच्चों को प्रकृति और परिवार के महत्व का भी अहसास होगा।
कार्यक्रम संयोजिका आकांक्षा रौतेला ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा, “एक पौधा लगाने का मतलब है जीवन की एक नई शुरुआत। यह सिर्फ पर्यावरण के लिए नहीं, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उपहार है।”
कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चार और पर्यावरण के महत्व पर आधारित एक प्रेरणादायक प्रस्तुति से हुई।
विद्यालय के छात्रों ने समूहों में मिलकर पौधे लगाए। उन्होंने इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी ली।
बच्चों ने अपने माता-पिता के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त करते हुए पौधों को “मां के नाम” समर्पित किया।
इस अवसर पर छात्रों को पौधारोपण का संकल्प भी दिलवाया गया।
डायरेक्टर राहुल यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भाव विकसित करना है। उन्होंने कहा कि हर पौधा हमें जीवन देता है, और इसे बचाना हमारा कर्तव्य है।
कार्यक्रम संयोजिका आकांक्षा रौतेला ने कहा, “यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण के प्रति हमारा दायित्व निभाने का अवसर है, बल्कि मातृ दिवस को एक नई सोच के साथ मनाने का भी प्रयास है। पौधों को ‘मां’ से जोड़कर बच्चों में भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा।”
कार्यक्रम में शिक्षकों, अभिभावकों, और बच्चों के साथ-साथ स्थानीय समाजसेवियों ने भी हिस्सा लिया। कुल मिलाकर 200 से अधिक पौधे लगाए गए, जिसमें फलदार, फूलदार और छायादार पौधे शामिल थे।
Add Comment