BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

कैबिनेट मीटिंग के लिए अर्जुनराम दिल्ली पहुंचे:आज BJP की मीटिंग में शामिल होंगे, नई सरकार में मंत्री पद की उम्मीद

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कैबिनेट मीटिंग के लिए अर्जुनराम दिल्ली पहुंचे:आज BJP की मीटिंग में शामिल होंगे, नई सरकार में मंत्री पद की उम्मीद

बीकानेर

बीकानेर के नव निर्वाचित सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल आज नई दिल्ली में होने वाली मोदी कैबिनेट की मीटिंग में हिस्सा लेंगे। मेघवाल मंगलवार रात साढ़े दस बजे रेल से नई दिल्ली के रवाना हो गए थे। अब मोदी कैबिनेट की अगली सरकार में भी अर्जुनराम को एक बार फिर प्रभावशाली मंत्रालय मिलने की उम्मीद की जा रही है। दिल्ली पहुंचने के साथ ही मेघवाल एनडीए सरकार बनाने में व्यस्त हो गए हैं।

लगातार चौथी बार बीकानेर से सांसद बने अर्जुनराम मेघवाल ने कांग्रेस के गोविन्दराम मेघवाल को 55 हजार से ज्यादा वोट से हराया। इस बार मेघवाल के जीत का अंतर कम हो गया लेकिन इसके बाद भी चौथी बार सांसद बने हैं। मेघवाल की पिछली जीत दो लाख 65 हजार वोट की थी लेकिन इस बार उन्हें 55 हजार पर ही संतोष करना पड़ा। दो लाख से ज्यादा वोटों की कमी का आकलन अब पार्टी स्तर पर किया जाएगा।

मंत्री बनने की उम्मीद

एक बार फिर उम्मीद की जा रही है कि अर्जुनराम मेघवाल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। पिछले दो कार्यकाल में मेघवाल को वित्त राज्य मंत्री और कानून मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद मिले हैं। उनके पास संस्कृति मंत्रालय के साथ संसदीय कामकाज की जिम्मेदारी रही है। राजस्थान से इस बार भाजपा सांसदों की संख्या कम है। ऐसे में अर्जुनराम काे फिर से अवसर मिलना तय माना जा रहा है। उनके अनुभव का मोदी सरकार में उपयोग हो सकता है।

भाजपा में खुशी का माहौल

उधर, जीत के बाद पार्टी में खुशी का माहौल है। पार्टी ने आठ विधानसभा क्षेत्रों में से बीकानेर पूर्व, बीकानेर पश्चिम, कोलायत और नोखा में बढ़त बनाई। वहीं अनूपगढ़, लूणकरनसर और खाजूवाला में पार्टी पीछे रही। इसके बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी जश्न मना रही है। लूणकरनसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई। प्रधान कानाराम गोदारा, कैलाश सारस्वत, बेगाराम ज्याणी, महावीर गाट,सरपंच बिशनाथ सिद्ध, मुरारी बेनीवाल, सतपाल गोदारा, भीयाराम मेघवाल, हुकमाराम मेघवाल,विनोद चोपड़ा, लालदास सहित संख्या में कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा के ग्रुप में खुशी का माहौल है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!