सेना के सार्जेंट ने सीए से ठगे 60 लाख रुपए:सेना में ठेका दिलवाने के नाम पर लिए रुपए, 50 लाख के चैक हुए बाउंस
पूर्व सैनिक के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज हुआ है। एक साल में सेना के रिटायर्ड सार्जेंट ने टुकडों-टुकड़ों में राशि ली। एडवांस दिए चैक बाउंस होने पर पीड़ित कोर्ट गया और इस्तगासे से महामंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया। जोधपुर के महामंदिर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।
पीड़ित महामंदिर मानसागर निवासी प्रेम प्रकाश अटल सीए है और मंडोर मंडी में ट्रेडिंग का काम करता है। मंडोर मंडी में उसकी दुकान भी है। प्रेम प्रकाश ने बताया कि उसके एक दोस्त भवानी सिंह ने 2019 में एक विजयवाड़ा मूल के रातानाडा निवासी बंदला श्रीनिवास उर्फ पी श्रीनिवासु से मिलवाया। उसने बताया कि वह वायु सेना में सार्जेंट हैं। उसे बिजनेस लगाने के लिए रुपयों की जरूरत है और उसकी फाइल बनाकर सीए ने दी। इस पर दोनों में मेलजोल बढ़ गया।
अलग-अलग दिलवाए कॉन्ट्रेक्ट
2022 में वह फिर से प्रेम प्रकाश से मिला और बताया कि सेना में सब्जी का कॉन्टेक्ट मिल रहा है। उसने प्रेम प्रकाश से लेने को कहा। इस पर प्रेम प्रकाश सैन्य कॉलोनी में सब्जी की स्टॉल का ठेका बंदला के नाम से लिया और 11 लाख रुपए लगाए। मई 2022 में ठेका लिया तब तक सही चला। बंदला ने हर दिन पांच हजार रुपए देकर 10 लाख चुकाए।
रुपए देने के लिए टालता रहा
2023 सितंबर तक बंदला ने प्रेम प्रकाश को मोबाइल रिपेयर, आरओ आदि का ठेका दिलाया और प्रेम प्रकाश ने बंदला के नाम से कॉन्ट्रेक्ट लिए और कुल 60 लाख का इनवेस्ट किया। बंदला ने अक्टूबर 2023 तक हर दिन पांच हजार रुपए दिए फिर देना बंद कर दिया। इस पर प्रेम प्रकाश ने उससे नियमित पैसे लौटाने पर जोर बनाया। तब पहले उसने माफी मांग कर जल्द ही पैसे लौटाने को कहा लेकिन बाद में उसने टालना शुरु कर दिया।
चेक हो गए थे बाउंस
मार्च में प्रेम प्रकाश ने पैसे के एवज में दिए तीन चैक में से एक बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया। इस पर बाकी दो चैक भी मई माह तक लगाए तीनों बाउंस होने पर थाने में मामला दर्ज करवना चाहा लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ तब वह कोर्ट पहुंचा और इस्तगासे से महामंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया।
Add Comment