राजस्थान के सरकारी स्कूलों में मनाई जाएगी सावरकर जयंती:जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने का भी उत्सव होगा; 213 दिन ही पढ़ने जाएंगे बच्चे
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में 28 मई को सावरकर जयंती मनाई जाएगी। हालांकि, इस दिन स्कूल में गर्मियों की छुट्टी है। वहीं 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने को लेकर स्कूलों में उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दिन को स्वर्ण मुकुट मस्तक दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने रविवार को प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों के लिए 2024-25 के लिए ईयर कैलेंडर जारी कर दिया है।
213 दिन ही संचालित होंगे स्कूल
शिक्षा निदेशक आशीष मोदी की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार, इस बार साल के 365 दिनों में 213 दिन ही स्कूल संचालित होंगे। 152 दिन त्योहारों और अन्य कारणों से स्कूलों में अवकाश रहेगा। इसमें रविवार का अवकाश भी शामिल है। प्रदेशभर में 1 जुलाई से स्कूल का सेशन शुरू हो चुका है।
सरकारी स्कूलों में 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने को लेकर उत्सव मनाया जाएगा। इसे स्वर्ण मुकुट मस्तक दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
24 अप्रैल से 8 मई तक होंगे फाइनल एग्जाम
कैलेंडर में बताया गया है कि इस बार दीपावली का अवकाश 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक यानी 12 दिन का रहेगा। सर्दियों की छुट्टियां हर बार की तरह 25 दिसंबर से शुरू हो जाएगी और 5 जनवरी तक रहेंगी। स्कूलों में फर्स्ट टेस्ट 21 अगस्त से 23 अगस्त तक होंगे। वहीं सेकेंड टेस्ट 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक होंगे। इस बार हाफ ईयरली एग्जाम 12 दिसंबर से 24 दिसंबर तक होंगे। फाइनल एग्जाम (बोर्ड क्लास को छोड़कर) 24 अप्रैल से 8 मई तक होंगे और रिजल्ट 16 मई को घोषित होगा।
दूसरा और चौथा शनिवार नो बेग डे
शिक्षा विभाग ने इस बार भी हर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को ‘नो बेग डे’ घोषित किया है। इस दिन स्कूलों में अलग-अलग गतिविधियां आयोजित होगी, जिसमें बच्चों को स्टेज पर आने का अवसर दिया जाएगा।
1 जुलाई से नया सेशन
शिक्षा विभाग से जुड़े सरकारी व प्राइवेट स्कूल में नया सेशन एक जुलाई 2025 से शुरू होगा। इससे पहले रिजल्ट घोषित होने के साथ ही स्कूलों में छुट्टियां घोषित हो जाएंगी। आमतौर पर प्राइवेट स्कूल 1 अप्रैल से ही सेशन शुरू कर देते हैं लेकिन, सरकारी स्कूल में सेशन 1 जुलाई से ही शुरू हो रहा है।
28 मई को वीर सावरकर जयंती मनाई जाएगी। हालांकि इस दिन स्कूलों में गर्मी की छुट्टी है।
शैक्षिक सम्मेलन की तारीख तय
इस बार जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 25 और 26 अक्टूबर को होगा। वहीं राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 17 और 18 जनवरी को घोषित होगा। इन 4 दिनों में सरकारी स्कूल में अवकाश रहेगा।
शिक्षा के क्षेत्र में राजनीति का समावेश नहीं होना चाहिए
सरकारी स्कूलों में वीर सावरकर जयंती मनाने और जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का उत्सव मनाने के आदेश पर पूर्व शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा- शिक्षा के क्षेत्र में या पंचांग में किसी भी तरह की राजनीति का समावेश नहीं होना चाहिए।
Add Comment