ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE

बीकानेर में ज्योतिषी ने कोलायत सरोवर में कूदकर दी जान, फेसबुक पोस्ट में पत्नी और ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर में ज्योतिषी ने कोलायत सरोवर में कूदकर दी जान, फेसबुक पोस्ट में पत्नी और ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

बीकानेर। जिले के कोलायत कस्बे में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब पवनपुरी निवासी ज्योतिषी महावीर जैन ने कपिल सरोवर में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना से कुछ ही मिनट पहले उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर लंबी पोस्ट लिखकर अपनी पत्नी, सास और साले पर गंभीर आरोप लगाए।

पोस्ट में महावीर जैन ने लिखा कि उनकी पत्नी को धनवान बनने की प्रबल इच्छा थी और इसी चाहत में उसने भाई और मां के साथ मिलकर उन्हें लगातार प्रताड़ित किया। महावीर ने यह भी आरोप लगाया कि तीन महीने से उन्हें अपने बच्चों से मिलने नहीं दिया जा रहा था, जिससे वे टूट चुके थे।

फेसबुक पोस्ट से खुला घटनाक्रम का राज

महावीर जैन ने फेसबुक पर लिखा- “मेरी पत्नी को बाहर घूमने और धनवान बनने की प्रबल इच्छा थी। 2024 में मेरे साले विनायक जैन ने नये मकान के लिए मुझसे 20 लाख रुपये मांगे। पिता जी के निधन के बाद मेरी पत्नी का व्यवहार पूरी तरह बदल गया। रिश्तेदारों ने दबाव बनाया कि मैं अपना मकान बेचकर उन्हें पैसा दूं। जब मैंने मना किया तो मुझे गाली-गलौज और झगड़े में उलझाया गया।”

उन्होंने आगे लिखा कि 1 जुलाई को पत्नी रिश्तेदारों के साथ घर आई और उनकी मां को धमकाया। इस बारे में उन्होंने पुलिस को लिखित सूचना भी दी थी। महावीर ने पोस्ट में कहा कि बच्चों को भी उनसे छीन लिया गया और पत्नी ने तलाक की धमकी देकर उनसे 1.5 करोड़ रुपये की अलुमनी मनी (भरण-पोषण राशि) की मांग की। इतना ही नहीं, पत्नी ने उनसे ज्योतिष का काम छोड़ने तक को कहा।

बच्चों से दूर रहने का दर्द भी जताया

महावीर ने आगे लिखा कि पत्नी ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर उनकी माँ को धमकाया। उनके दोनों बच्चों को भी पत्नी ने अपने साथ रख लिया और उनसे मिलने तक नहीं दिया गया।

उन्होंने कहा –

“पत्नी ने तलाक की धमकी दी और एलुमनी मनी (गुजारा भत्ता) के नाम पर 1.5 करोड़ की डिमांड की। मुझसे कहा गया कि मैं ज्योतिष का काम छोड़ दूँ। पिछले तीन महीनों से मैं अपने बच्चों से नहीं मिल पाया। कई बार प्रार्थना करने पर भी फोन बंद कर दिए गए। मानसिक टॉर्चर और धमकी लगातार जारी रही।”

आत्महत्या का ठिकाना-कोलायत तालाब

अपने सुसाइड नोट के अंत में महावीर ने लिखा-

“मैं कोलायत तालाब में छलांग लगाकर जीवन समाप्त कर रहा हूँ। मेरी पत्नी को बहुत अधिक पैसा चाहिए था और वह अपने पीहर पक्ष के साथ षड्यंत्र रचती रही। मैंने धैर्य रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन इन सबके व्यवहार से बेहद दुखी होकर यह कदम उठा रहा हूँ। मेरी आत्महत्या के लिए वही लोग जिम्मेदार हैं।”

भाजपा नेता ने दी थी पुलिस को सूचना

फेसबुक पर महावीर जैन की पोस्ट देखने के बाद भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत ने तत्काल कोलायत थानाधिकारी को फोन पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सरोवर के किनारे महावीर के जूते और मोबाइल मिले। रेस्क्यू टीम ने पानी से शव को बाहर निकाला।

पुलिस की जांच जारी

कोलायत थाने के एएसआई ने बताया कि शव को कोलायत हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। फिलहाल इस मामले में औपचारिक रूप से प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि मृतक की फेसबुक पोस्ट और परिजनों से पूछताछ के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!