ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE

ऑडी कार ने DIG के बेटे समेत 2 को उड़ाया:उदयपुर में देर रात हादसा, 4 ठेलों और 5 वाहनों को भी चपेट में लिया

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ऑडी कार ने DIG के बेटे समेत 2 को उड़ाया:उदयपुर में देर रात हादसा, 4 ठेलों और 5 वाहनों को भी चपेट में लिया

उदयपुर

उदयपुर में ऑडी कार ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को चपेट में ले लिया। - Dainik Bhaskar

उदयपुर में ऑडी कार ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को चपेट में ले लिया।

उदयपुर में तेज रफ्तार काली ऑडी कार ने डीआईजी (एसीबी) राजेंद्र गोयल के बेटे सहित 2 लोगों को चपेट में ले लिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हैं। इसके आगे 4 ठेलों और 5 दोपहिया वाहनों को टक्कर मारती हुई कार आगे निकल गई। घटना रविवार रात करीब पौने ग्यारह बजे की है। बताया जाता है कि कार इतनी तेज स्पीड में थी कि ब्रेकर पर आकर उछल गई और बेकाबू हो गई।

सूरजपोल थाना इंचार्ज सुनील चारण ने बताया- माली कॉलोनी (रिंग रोड) पर एसीबी डीआईजी के बेटे उत्कर्ष गोयल (23) समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उत्कर्ष फल खरीदने के लिए आया था। फल के ठेले के पास ऑडी ने उत्कर्ष को टक्कर मारी। बाइक सवार भगवती लाल (30) को कार ने पहले ही चपेट में ले लिया था। भगवती लाल का जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। टीमें बनाकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

रविवार देर रात माली कॉलोनी में हादसा हुआ। वाहनों और लोगों को टक्कर मार ऑडी ड्राइवर फरार हो गया।

रविवार देर रात माली कॉलोनी में हादसा हुआ। वाहनों और लोगों को टक्कर मार ऑडी ड्राइवर फरार हो गया।

पहले बाइक को मारी टक्कर, फिर ठेलों को चपेट में लिया
प्रत्यक्षदर्शी पूर्व पार्षद पति पन्नालाल चौधरी ने बताया- कार की स्पीड करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी। घटनास्थल से करीब 100 मीटर पहले ब्रेकर पर कार तेज स्पीड में जोर से उछली। वहीं से कार बेकाबू हो गई।कार ने पहले बाइक सवार भगवती लाल को चपेट में लिया। वह दूर जाकर गिरा। फिर कार बाइक को घसीटती हुई तेज रफ्तार में आगे बढ़ी। सड़क किनारे ठेला लगाए लोगों ने कार को देख लिया। बिना समय गंवाए वो वहां से भागे। कार ने ठेलों और वहां खड़ी बाइकों को टक्कर मारी। ठेले बुरी तरह टूट गए और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। ठेलों से फल गिरकर बिखर गए। मेरे जमाई दीपक चौधरी का ठेला बुरी तरह टूट गया। चौधरी ने बताया कि कार में 3 युवक सवार थे। कार में तेज आवाज में गाने बज रहे थे।

हादसे में एक बाइक की हेडलाइट, हैंडल, टंकी सब टूट गए। घटनास्थल के नजदीक ही होटल पर काम करने वाले रंजीत ने कहा- गाड़ी लहराती हुई आई। ऑडी कार का आगे का हिस्सा वहीं फुटपाथ पर पड़ा था। सफेद रंग की एक बाइक नाली में जाकर फंस गई। ठेला लगाने वाले देर तक सड़क पर फैले फलों को इकट्‌ठा करते रहे। उधर, हादसे में घायल हुए उदयपुर एसीबी के डीआईजी राजेन्द्र गोयल के 24 वर्षीय बेटे को जिला हॉस्पिटल ले जाया गया है।

एसीबी डीआईजी राजेंद्र गोयल के बेटे को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया। उसके सिर में चोट लगी है। बाद में प्राइवेट हॉस्पिटल में उसे भर्ती कराया गया।

एसीबी डीआईजी राजेंद्र गोयल के बेटे को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया। उसके सिर में चोट लगी है। बाद में प्राइवेट हॉस्पिटल में उसे भर्ती कराया गया।

लोगों ने भागकर जान बचाई
घटना के चश्मदीद ने कहा- माली कॉलोनी (रिंग रोड) पर फल वाले को उड़ाती हुई कार रफ्तार से निकल गई। पूरा ठेला उड़ा दिया। एक व्यक्ति हाथ में ऑडी कार की नंबर प्लेट लेकर बोला- मैंने भागकर अपनी जान बचाई है। कार ने ठेला सहित वहां फ्रूट खरीद रहे लोगों को भी चपेट में ले लिया। राहगीरों की मदद से घायलों को तुरंत एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही हॉस्पिटल में डीआईजी राजेन्द्र गोयल पहुंचे।

देर रात कलेक्टर-एसपी भी हॉस्पिटल पहुंचे
रविवार देर रात कलेक्टर अरविंद पोसवाल और एसपी योगेश गोयल भी घटना की जानकारी लेने पहुंचे।

हालात देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाड़ी कितनी रफ्तार में निकली होगी।

हालात देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाड़ी कितनी रफ्तार में निकली होगी।

मौके पर मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग बुरी तरह घबरा गए। कार की नंबर प्लेट वहीं टूटकर गिर गई थी। फल के ठेलों का सामान बिखर गया था। हादसे के बाद चालक कार लेकर कुम्हारों का भट्टा की तरफ भाग गया। बताया जा रहा है कि चालक नशे में था। सूचना पर पु​लिस मौके पर पहुंची और आरोपी चालक की तलाश में जुट गई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!