NATIONAL NEWS

महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में”गृह विज्ञान विभाग” द्वारा एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। होम साइंस एसोसिएशन के बैनर तले “गृह विज्ञान विभाग” द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” विषय पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।महाविद्यालय में छात्राओं के सर्वागींण विकास और गृह विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में गठित रहे “गृह विज्ञान एसोसिएशन” के बैनर तले वर्ष पर्यन्त संचालित होने वाली गतिविधियों का शुभारंभ किया गया ।गृहविज्ञान प्रभारी तथा एसोसिएशन प्रभारी डॉक्टर अभिलाषा आल्हा ने पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत पौधारोपण के ऐसे कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन पर बल दिया । प्रोफ़ेसर आल्हा ने बताया कि इस एसोसिएशन के तहत हर महीने एक गतिविधि का आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत छात्राओं के लिए रोजगार की संभावनाएं, कौशल उन्नयन, गृह विज्ञान विषय की चुनौतियां व वर्तमान समय में इसकी प्रासंगिकता पर विमर्श किया जाएगा । एसोसिएशन के तत्वावधान में सैमीनार व क्विज़, खाद्य प्रतियोगिताएं, कार्यशाला प्रतियोगिता ,अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता आदि का आयोजन वर्ष पर्यंत प्रस्तावित है ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर कुसुम शर्मा एवं डॉक्टर गार्गी राय चौधरी ,जिन्होने महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग के प्रारंभिक स्तंभ के रूप में विभाग को एक सफल स्वरूप प्रदान किया । डॉक्टर कुसुम शर्मा ने आधुनिक तकनीकों के पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में अपना वक्तव्य दिया ।डॉक्टर गार्गी राय चौधरी ने पौधारोपण के साथ ही छात्राओं को उनकी देखभाल हेतु उत्प्रेरित किया । संकाय सदस्य डॉक्टर निधि अग्रवाल,डॉक्टर सुनीता, डा संगीता रचियता, सीमा ओझा, अंजलि शर्मा, धनवंती विश्नोई तथा गृहविज्ञान विभाग की छात्राएँ दीपिका, ज्योति, मॉनिका, निशा, आरती,
रामेती, ऐश्वर्या, निकिता के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया ।कार्यक्रम के अंतर्गत करंज, नीम, तुलसी,अपराजिता, गुलमोहर, गुलाब, मीठा नीम आदि पौधों का रोपण गृहविज्ञान उद्यान परिसर में सभी संकाय सदस्यों और अतिथियों के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रो नंदिता सिंघवी ने पौधारोपण किया तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए आम नागरिकों में चेतना निर्माण हेतु छात्राओं का आह्वान किया ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीविष्णु रंगा ने विभाग के प्रकृति संरक्षण से जुड़ाव पर अनुभव साझा करते हुए छात्राओं को जाग्रत किया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ आभा ओझा ने किया तथा डॉ अंजलि शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रीन इनिशिएटिव के रूप में सभी अतिथियों को तुलसी का पौधा स्मृति स्वरूप भेंट किया गया ।कार्यक्रम प्रो .उज्जवल गोस्वामी आचार्य संस्कृत ने भी विचार व्यक्त किए ।कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉक्टर अजंता गहलोत, डॉक्टर रजनी शर्मा, रमेश नारायण पुरोहित, डॉक्टर असित गोस्वामी सुनीता विश्नोई, स्नेहलता, उस्मान अली, विनीता चौहान आदि उपस्थित रहे ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!