बीकानेर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के पशुपालन विभाग प्रदेशाध्यक्ष श्री कैलाश आचार्य ने महासंघ की बैठक संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग बीकानेर कार्यालय में डॉ श्री शिवप्रसाद जोशी संयुक्त निदेशक की अध्यक्षता में रखी गई। संगठन को मज़बूत करने के लिए श्री आचार्य ने श्री शकील अहमद वरिष्ठ सहायक को जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया, जलदाय विभाग तकनीकी प्रदेशाध्यक्ष रमेश उपाध्याय ने पत्र वाचन करते हुए श्री शकील अहमद को जिला अध्यक्ष की शपथ दिलायी गई, उप निदेशक डॉ राजेश हरष ने संचालन करते हुए सभी प्रदेश के पदाधिकारियों का माला पहनाकर ज़बरदस्त स्वागत किया गया है संभाग अध्यक्ष राजवीर सिंह राठौड़ ने कहा कि इस नियुक्ति से संगठन मज़बूत होगा विभाग के सभी साथियों ने श्री शकील अहमद को माला पहनाकर स्वागत किया इस ख़ुशी की घड़ी में सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे श्री ओमप्रकाश जोशी संस्थापनअधिकारी ,श्री हेमतंकुमार शर्मा, श्री मनोज कुमार ,श्री करणी सिंह, श्री मनमोहन हटेला, श्री नीरज थापर, श्रीमती ममता कंवर, श्रीमती अंकिता व्यास , श्री रमेश नायक, गोपाल नाथावत, डॉ कमल व्यास, डॉ राजेंद्र स्वामी, डॉ सुनील बिश्नोई, श्री भैरूरतन छगाणी, श्री जसवंत सिंह श्री दिनेश भाटी।
डॉ शिव प्रसाद जोशी संयुक्त निदेशक महोदय ने सभी को धन्यवाद दिया।
Add Comment