
श्रीगंगानगर 15 जुलाईः श्री राधा गोविंद सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में हरियाली तीज महोत्सव का भव्य आयोजन विश्वास रेजीडेंसी परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रेणु अग्रवाल एवं डॉ. प्रेरणा नागपाल ने की, वहीं श्रीमती शारदा सारस्वत कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं।
महोत्सव में आए सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न मनोरंजक खेलों व सांस्कृतिक गतिविधियों का आनंद उठाया। रंगारंग कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिनमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मिसेज तीज क्वीन के खिताब से शारदा सारस्वत एवं मोनिका सरावगी को नवाजा गया।डांस प्रतियोगिता की विजेता पूनम धींगड़ा एवं बिंदु सोनी रहीं। रैम्प वॉक में ज्योति शर्मा विजेता रहीं। खेल प्रतियोगिता में कृष्णा सोनी, सुनीता आचार्य एवं डिम्पल अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

श्री राधा गोविंद सेवा फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष प्रेरणा नागपाल ने तीज महोत्सव के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि तीज महोत्सव एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है जो मुख्य रूप से महिलाओं द्वारा मनाया जाता है। यह त्योहार भगवान शिव और देवी पार्वती के मिलन का प्रतीक है, और यह प्रेम, भक्ति, और वैवाहिक सुख का उत्सव है. तीज का मुख्य उद्देश्य विवाहित महिलाओं द्वारा अपने पति की भलाई, लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करना है।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितों ने पारंपरिक गीत-संगीत व तीज की झूले की उमंगों के साथ हरियाली तीज का आनंद लिया । रेणु अग्रवाल एवं प्रेरणा नागपाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए फाउंडेशन की सदस्यों एवं उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Add Comment